ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला जिला बार एसोसिएशन की नई टीम निरविरोध चुनी ....

- प्रधान एसएस मल्ली ओर उप प्रधान बने रजत ढिल्लों  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला जिला कचहरी में बार एसोसिएशन के चुनावो को लेकर गहमा गहमी के माहौल दौरान बार एसोसिएशन के चुनाव में बिना विरोध प्रधान और अन्य टीम का चयन हो गया है। कियोंकि सभी पदों के लिए सिर्फ एक एक ही उमीदवार ने कागज भरे थे। 

इस बारे विस्तार से जानकारी देते हुए एडवोकेट सतिंदर खिंडा ने बताया कि इस बार प्रधान के चुनाव 25 हज़ार रूपये उमीदवार को फीस भरनी थी। उप प्रधान के लिए 15 हज़ार उमीदवार भरना था, सेक्रटरी और जनरल सेक्रटरी के लिए का भी 15 हज़ार रूपये रखे गए थे। वित्य सेक्रटरी के लिए 10 हज़ार रूपये रखा गया था। जूनियर वाईस प्रेजिडेंट के 5 हज़ार रूपये फीस रखी गयी थी।  

उमीदवारो में प्रधान के तौर पर एस एस मल्ली , उप प्रधान के तौर पर रजत ढिल्लों ,सेक्रटरी अमनदीप सिंह बावा , जॉइंट सेक्रटरी गुरप्रीत सिंह भट्टी, जूनियर वाईस प्रेजिडेंट मंजीत कौर ,खजांची के लिए हरमनदीप सिंह बावा ने कागज भरे थे। लेकिन इन सब के मुकाबले में कोई भी नहीं आया। बार के प्रधान राजबीर बावा ने बताया कि इस बार बार एसोसिएशन के सदस्यों ने निर्णय लिया था कि इस बार की टीम सर्वसमिति से चुनी जाये जिस को लेकर आज सब सफल हुए।  

इस मोके पर हरचरण सिंह, कर्म सिंह अहलूवालिया, नीलम प्रताप, जेजेएस अरोड़ा, आर के शर्मा, मोहित कपूर, राजीव पूरी, टी एस ढिल्लों, मनु देव गौतम, पियूष मनचंदा, बीएस मोमी, राजेश शर्मा, हामिश कुमार, अजय कण्डा, सुकेत गुप्ता, इंदरजीत थिंद, एसएस वालिया, नितिन शर्मा, दर्शन सिंह, ज्ञान सिंह नूरपुरी, दीपिका शीतल, परमजीत कौर कहलो, तरुनुम वालिया, संदीप सिंह वालिया आदि मौजूद थे। उन्होंने सभी उमीदवारों को बधाई दी।  

वही आरओ मुकेश गुप्ता ने बताया की विजेताओं का ऐलान 19 फरवरी को शाम तक कागजो की स्कूटनी के बाद किया जायेगा। 

No comments