कपूरथला में नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया युवक, FIR दर्ज ...
- 3-4 माह से रास्ते में आते जाते समय करता था तंग परेशान
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में एक नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में एक युवक के खिलाफ थाना सदर में BNS की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल अभी आरोपी युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी ASI दविंदर पाल ने करते हुए बताया कि पुलिस टीम आरोपी युवक और लड़की की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी अनुसार गांव लोधी भुलाणा वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी वासी गांव सैदो भुलाणा पिछले 3-4 माह से रास्ते में आते जाते समय तंग परेशान करता था। और 16 फरवरी की रात लगभग 11:30 बजे मैने देखा कि बेटी घर में नहीं है। मैने आसपास पड़ोसियों व रिश्तेदारों में भी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
जिसके बाद वह पारिवारिक सदस्यों को साथ लेकर गुरप्रीत सिंह घर गांव सैदो भुलाणा पहुंचा तो पता चला कि गुरप्रीत सिंह भी अपने घर में नहीं था। उसे पूरा यकीन है कि गुरप्रीत सिंह ही उसकी बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरु कर दी है।
No comments