ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के युवक की इंग्लैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ....

- 10 दिन पहले घायल अवस्था में मिला, सही उपचार न मिलने के चलते मौत होने का परिवार ने लगाए आरोप  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के गांव लक्खण के पड्डे वासी युवक की इंग्लैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर है। इस दुखद खबर से परिवार में शोक की लहर है। वहीं परीवार का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। पीड़ित परिवार ने इंग्लैंड व भारत सरकार से मांग की है कि मृतक के शव को जल्द भारत भेजा जाए।  

जानकारी अनुसार मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय हरमनजोत सिंह पुत्र स्व.कुलवंत सिंह निवासी गांव लक्खन के पड्‌डे के रुप में हुई है। 

पारिवारिक सदस्यों के अनुसार हरमनजोत सिंह बेहतर भविष्य की तलाश में इंग्लैंड गया था और वह पिछले करीब डेढ़ साल से इंग्लैंड के शहर हैडरसफील्ड के एक पंजाबी स्टोर मालिक के पास काम करता था। लगभग 10 दिन पहले हरमनजोत सिंह वहां पर रहते उसके परिचितों को घायल अवस्था में मिला था। उन्होंने पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया और उसके मालिक को इसकी सूचना दी। आरोप है कि स्टोर मालिक ने उसका सही ढंग से इलाज नहीं करवाया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। 

पीड़ित परिवार ने इंग्लैंड पुलिस से मांग की है कि हरमनजीत सिंह का शव जल्द भारत भेजा जाए। वहीं यह भी संदेह जताया कि इस मौत के पीछे कोई गहरी साजिश है। हरमनजोत की मौत के कारणों की जांच गंभीरता से होनी चाहिए। ताकि मौत के सही कारणों का पता लग सके। मृतक युवक के परिवार में अब उसकी मां कुलबीर कौर व बड़ी बहन जोकि कनाडा में रहती है। 

No comments