ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में ई रिक्शा - एक्टिवा में टक्कर, 2 छात्र घायल, डॉ अमोल ने किया ऑपरेट ...

- एमरजेंसी ऑपरेशन के बाद दोनों नवयुवक स्वस्थ --- डॉ अमोल रतन   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में मस्जिद चौक के नजदीक बीते दिवस एक ई-रिक्शा तथा एक्टिवा में टक्कर हो गई। जिसमें एक्टिवा सवार दो नवयुवक छात्र गंभीर जख्मी हो गए। जिन्हे कपूरथला के जीपी नर्सिंग होम में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। जहां ऑर्थो स्पेशलिस्ट डॉ. अमोल रतन ने उनका एमरजेंसी ऑपरेट किया। इसकी पुष्टि करते हुए डॉ. अमोल रतन ने बताया कि दोनों मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है और उन्हें छुट्टी भी दे दी है।  

जानकारी अनुसार गत दिवस माल रोड स्थित एक स्कूल से एक्टिवा पर घर की तरफ आ रहे दो छात्रों की का एक्टिवा को एक ई रिक्शा ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। जिन्हे नजदीक के जीपी नर्सिंग होम अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। 

वही अर्थो स्पेशलिस्ट डॉ अमोल रतन ने बताया कि घायल युवराजवीर (15 वर्ष) की की कलाई की दोनों टूटी हड्डियां को इमरजेंसी ऑपरेशन कर सफलतापूर्वक जोड़ दिया गया है। वही दूसरे घायल कृष्णा (16 वर्षी) की बाए टांग की टूटी हड्डी का आधुनिक तरीके से ऑपरेशन किया गया है। दोनों ही मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है। और चलने फिरने के हालात में हैं। 

No comments