कपूरथला के 8 पुलिस अधिकारियों को कमेंडेशन डिस्क से किया जाएगा सम्मानित ....
- गांव खीरावाली में पैट्रोल पंप पर लूट और अंधे क़त्ल कांड को जल्द सुलझाया था टीम ने
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला जिले में तैनात पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी द्वारा निष्ठा, ईमानदारी और निडरता से ड्यूटी निभाने वाले आठ कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा जिसमें अनुभवी पीपीएस अधिकारी सर्बजीत राए को डीजीपी गौरव यादव द्वारा डीजीपी कमेंडेशन डिस्क से सम्मानित किया जा रहा है।
डीजीपी गौरव यादव द्वारा जारी आदेश अनुसार एसपी सर्बजीत राए के साथ डीएसपी (डी) परमिन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर सोनमदीप कौर, एसआई मेजर सिंह, ASI चरणजीत सिंह, ए.एस.आई. जसवीर सिंह, सीनीयर कांस्टेबल गुरचेतन सिंह तथा सीनीयर कांस्टेबल संदीप सिंह को डीजीपी कमेंडेशन डिस्क दिए जाएंगे।
बता दें कि फरवरी महीने में कपूरथला जिला के गांव खीरावाली में पैट्रोल पंप पर लूट के दौरान लुटेरों ने कर्मचारी की हत्या कर दी थी। SSP कपूरथला गौरव तूरा द्वारा सनसनीखेज वारदात ट्रेस करने के लिए एसपी डी सर्बजीत राए व अन्य अधिकारियों की स्पेशनल इनवेस्टीगेशन टीम गठित की।
एसपी सर्बजीत राए के नेतृत्व में पुलिस टीम ने योजनाबद्ध ढंग से कार्रवाई करते हुए सनसनीखेज वारदात कुछ ही घण्टों में ट्रेस कर ली। पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।
इसकी जानकारी डीजीपी गौरव यादव को दी गई। डीजीपी गौरव यादव द्वारा अनुभवी एसपी सर्बजीत राए व उनकी टीम की सराहना करते हुए डीजीपी कमेंडेशन डिस्क अनाउंस कर प्रोत्साहित किया है।
No comments