ब्रेकिंग न्यूज़

हिन्दू कन्या कॉलेज में 'विद्यार्थी उत्सव' का आयोजन --- पंजाबी फ़िल्म 'इल्ती' की स्टारकास्ट टीम पहुंची ...

डिज़ाइनर प्रदर्शनी और पंजाबी सभ्याचार प्रदर्शनी का भी आयोजन, मेहंदी प्रतियोगिता में तान्या रही अव्वल  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

दोआबा के मशहूर शिक्षण संस्थान हिन्दू कन्या कॉलेज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर 'विद्यार्थी उत्सव' का आयोजन किया गया। इस वसंतोत्सव पर ज्ञान की देवी माँ सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी पूजा करते हुए कार्यक्रम का आगाज़ किया। वहीँ कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ. अतुल रतन और डॉ. अनु रतन कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष तिलकराज अग्रवाल, मैनेजर अश्विनी अग्रवाल, कॉलेज प्राचार्या डॉ. अर्चना गर्ग द्वारा कॉलेज फेट का उद्घाटन किया गया। मैनेजिंग कमेटी के माननीय सदस्य M R कालिया, जयपाल गोयल विशेष तौर पर शामिल हुए। 

आयोजन में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए डिज़ाइनर ड्रेसेज़ को प्रस्तुत करती डिज़ाइनर प्रदर्शनी और पंजाबी विरासत और संस्करण को प्रस्तुत करती पंजाबी सभ्याचार प्रदर्शनी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। खाने-पीने के स्टॉल्स में नूडल्ज़, मंचूरियन, पास्ता, चीज़ चिली, बर्गर, अमृतसरी नान, टिक्की, गोलगप्पे, आइस क्रीम, डोसा, भेल पूरी, मोमोस, कॉफी, गन्ने का रस तथा गेम्स आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। वहीँ डीजे पर डांस कर के छात्राओं ने खूब आनंद लिया। इस अवसर पर गेम ज़ोन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें गेमिंग ट्रक, टेम्परेरी टैटूज़, फन विद गेम्स में अनेकों मनोरंजक गेम्स का सभी ने खूब आनंद लिया।

इस अवसर पर पंजाबी फ़िल्म 'इल्ती' के स्टारकास्टिंग जगजीत संधू (हीरो), दलजिंदर बसरा, (सपोर्टिंग एक्टर), रघवीर भोली (स्पोर्टिंग एक्ट्रेस) और उनकी टीम आकर्षण और मनोरंजन का केंद्र बने।  

इसी के साथ छात्राओं की कला एवं प्रतिभा को पहचानने, उन्हें नए अवसर देने और उन्हें निखारने के उद्देश्य से एच-के-सियन (Hk cian) डे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के अवसर प्रदान करने के लिए मेंहदी कॉम्पिटिशन, नेल आर्ट, स्वीडिश, स्नैक्स एंड सैलेड मेकिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, हेयर स्टाइल, कैरमबोर्ड और लुडो गेम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 

मेहंदी प्रतियोगिता में तान्या (बीए सेमेस्टर II) पहले, गुरलीन कौर (बीकॉम सेमेस्टर VI) दूसरे और किरण कुमारी (बीए सेमेस्टर VI) तीसरे स्थान पर रही। 

नेल आर्ट में ख़ुश्मीत कौर (डिप्लोमा इन कॉस्मोटोलॉजी) प्रथम रही। स्वीडिश मेकिंग में दिव्या जैन प्रथम रही।

स्नैक्स मेकिंग में अनुष्का पहले, अंजलि दूसरे और हिमानी तीसरे स्थान पर रही। सलाद मेकिंग में तनु प्रथम, बसंती दूसरे स्थान पर रही। 

बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में सरिता (बीए सेमेस्टर IV) पहले, विधि (बीकॉम सेमेस्टर VI) दूसरे और कशिश (बीकॉम सेमेस्टर VI) तीसरे स्थान पर रही। 

हेयर स्टाइल में रजनी और नेहा (डिप्लोमा इन कॉस्मोटोलॉजी) क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रही।  

लुड्डो गेम में अनुषिका (10+1 आर्ट्स) पहले , नवजोत कौर (एमकॉम सेमेस्टर II) दूसरे, गुरनूर कौर (बीकॉम सेमेस्टर IV) तीसरे स्थान पर रही।  

कैरम बोर्ड में किरणदीप कौर (बीबीए सेमेस्टर II) पहले, सुखनूर हीर (बीबीए सेमेस्टर II) दूसरे, महक (10+2 साइंस) तीसरे स्थान पर रही।   

डिज़ाइनर एक्ज़िबिशन में आंशिका (बी ए सेमेस्टर II) पहले, रमनप्रीत कौर (बी ए सेमेस्टर IV) दूसरे, सुमनदीप कौर (बी ए सेमेस्टर VI), कमरीन कौर (डिप्लोमा इन स्टिचिंग एंड टेलरिंग सेमेस्टर II) और अनमोलदीप कौर (एमएससी फैशन डिजाइनिंग सेमेस्टर II) क्लास वाइज़ बेस्ट डिज़ाइनर और सिमरन कौर (एमएससी फैशन डिज़ाइनिंग सेमेस्टर II) को ओवरऑल बेस्ट डिज़ाइनर के लिए पुरस्कृत किया गया।  

कला और सुंदरता को प्रदर्शित करती इन प्रतियोगिताओं में गीता घई, संगीता सहगल, दीपिका अग्रवाल, अनु अग्रवाल, मीना सेठी, निधि चोपड़ा, मोनिका गोयल ने विविध प्रतियोगिताओं में जज की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन सत्र में कृष्ण सेठी और तरसेम बहल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने फेट का लकी ड्रा निकाला। 

कॉलेज प्राचार्या डॉ. अर्चना गर्ग ने कहा कि समय समय पर ऐसे उत्सवों का आयोजन छात्राओं के मनोरंजन और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर डॉ. कुलविंदर कौर, संजीव भल्ला, समूह स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी शामिल हुए।  

No comments