कपूरथला से नाबालिक छात्रा लापता, एक युवक पर FIR दर्ज ...
- सुबह छात्रा की मां गई काम पर, वापस लौटी तो लड़की घर नहीं मिली
- एक युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का लगाया आरोप
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब-डिवीजन फगवाड़ा से एक नाबालिक छात्रा के घर से ही लापता होने की खबर है। वहीँ छात्रा की मां ने एक युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। इसके बाद थाना सिटी फगवाड़ा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर आरोपी तथा नाबालिक छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी एएसआई जसवंत सिंह ने भी की है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फगवाड़ा के मोहल्ला मेहली गेट के नजदीक रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 3 लड़कियां है और उसके पति इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं। उसकी छोटी लड़की कमल (काल्पनिक नाम) 15 वर्ष की है और दसवीं कक्षा में पढ़ती है।
27 जनवरी को वह और उसके पति रोजाना की तरह अपने काम पर चलाए गए। उसकी दो लड़कियां कमल और छोटी बेटी घर अकेली सो रही थी। दोपहर लगभग 12 बजे जब वह घर आई तो कमल घर नहीं थी। छोटी लड़की को पूछा तो उसने बताया कि उसे नहीं मालूम। कमल की आसपास तथा परिजनों में तलाश करने के बाद वह नहीं मिली। नाबालिक छात्रा की मां ने यह भी बताया कि उसे अब मालूम हुआ है की रहमत पुत्र मोहम्मद राजा वासी लविया मोहल्ला फगवाड़ा उससे बात करता था। उसे संदेह है कि रहमत ही उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर कहीं ले गया है।
जाँच अधिकारी ASI जसवंत सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। और आरोपी युवक तथा नाबालिक छात्रा की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।
No comments