कपूरथला पुलिस ने 2 बाइक सवार किये काबू , 500 ग्राम अफीम बरामद ...
- 2 दिन का मिला पुलिस रिमांड, उनसे गहनता से पूछताछ जारी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के सदर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बाइक सवार दो युवकों को काबू किया है। जिनके कब्जे से 500 ग्राम अफीम बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत थाना सदर में FIR दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों पर पहले भी लड़ाई-झगड़े का एक-एक मामला दर्ज है। वहीँ दोनों आरोपिओ को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है।
एसआई निरवैर सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। जब पुलिस टीम गश्त करती हुई गांव ढुढियां वाल मोड़ से गांव की तरफ करीब 400 मीटर आगे पहुंची तो सड़क किनारे दो युवक बाइक के साथ खड़े दिखाई दिए। जोकि पुलिस टीम को देख कर घबरा गए और बाइक स्टार्ट कर जाने लगे।
तभी पुलिस टीम ने पीछा कर उन्हें काबू कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम यादविंदर सिंह उर्फ यादी सिंह निवासी कपिल कालोनी वार्ड नं.1 बेगोवाल व वीर सिकंदर निवासी गांव खसन्न बताया। जब पुलिस टीम ने उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
No comments