कपूरथला सीआईए स्टाफ ने दो तस्कर किये काबू, 75 ग्राम हेरोइन बरामद ...
- एक आरोपी के खिलाफ पहले भी लड़ाई झगड़े के 4 मामले दर्ज
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला सीआईए स्टाफ ने गश्त के दौरान कांजली पिकनिट स्पॉट के समीप बाइक पर दो युवकों के हेरोइन लेकर आते रंगे हाथ काबू किया है। जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने 75 ग्राम हेरोइन बरामद की है। थाना कोतवाली में दोनों नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस रिमांड पूछताछ की जा रही है। एक आरोपी के खिलाफ पहले भी लड़ाई झगड़े के 4 मामले दर्ज है।
सीआईए इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि एसआई लाभ सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। जब पुलिस टीम कांजली से होते हुए पिकनिक स्पॉट की तरफ जा रही थी तो दो युवक बिना नंबरी बाइक पर आते दिखाई दिए। जोकि पुलिस टीम को देख कर घबरा गए और पीछे की तरफ मुड़ने लगे। तभी पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर पीछा कर उन्हें काबू कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राहुल सिंह निवासी गांव खीरांवाली व जर्मनदीप सिंह उर्फ जर्म निवासी गांव झल्ल ठीकरीवाल बताया। जब पुलिस टीम ने उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 75 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
एसआई लाभ सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। पुलिस रिमांड दौरान आरोपियों से और भी कई अहम खुलासे होने की संभावना है। पकड़े गए आरोपियों मे से एक आरोपी जर्मनदीप सिंह पर पहले भी लड़ाई झगड़े के 4 मामले दर्ज है।
No comments