मेगा मेडिकल चेकअप कैंप में संतों का रहा आशीर्वाद --- 2000 से अधिक मरीजों ने लिया लाभ ...
- एक दिन में 100 आंखे दान करने का बना रिकार्ड, एक दम्पति सहित 3 लोगो ने बॉडी भी की दान
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मेगा मेडिकल चेकअप कैंप में वर्ड कैंसर केयर की टीम तथा श्री प्राणनाथ समिति द्वारा उपस्थित हुए डॉक्टरों की टीम में 2000 से अधिक मरीजों की जाँच की। वहीं मरीजों को मुफ्त दवाई भी उपलब्ध करवाई। इस मेगा मेडिकल चेकअप कैंप का उद्घाटन निगम कमिश्नर अनुपम कलेर ने किया उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. रिचा भाटिया भी मौजूद थी।
केम्प में विशेष तौर पर हरिद्वार से आए संत महात्माओं ने इस विशाल मेगा कैंप में अपनी उपस्थिति से मरीजों को आशीर्वाद दिया और केम्प के आयोजकों के इस कार्य की सराहना की। हरिद्वार से आए संत कमल किशोर जी द्वारा 150 से अधिक मरीज के फ्रोजन शोल्डर और घुटनो के दर्द की समस्या को भी तुरंत हल किया।
नगर निगम कमिश्नर अनुपम कलेर ने कहा कि मेडिकल सुविधाएं मुफ्त में देना एक बड़ा ही महान कार्य है। क्योंकि आज के समय में बहुत से लोग ऐसे हैं जो मेडिकल सुविधाओं से इसलिए वंचित रह जाते हैं क्योंकि उन्हें या तो अच्छे डॉक्टर नहीं मिलते या पैसे की कमी होने के कारण व इलाज नहीं करवा पाए लेकिन ह्यूमन राइट प्रेस क्लब ने सभी डॉक्टरों को एक ही छत के नीचे लाकर लोगों को बहुत बड़ा फायदा दिया है। जहां पर मेडिकल फैसिलिटी के साथ-साथ कैंसर का भी चेकअप किया गया और साथ ही साथ समाज सेवा के तौर पर इस संस्था द्वारा एक बड़ा ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया जो कि अपने आप में एक मिसाल है क्योंकि उन्होंने इससे पहले इतना बड़ा कैंप कभी नहीं देखा।
इस मौके पर रक्तदान के साथ-साथ आंखों के दान का कैंप भी लगाया गया था जिसमें लगभग 50 के करीब लोगों ने आंखें विधान की योगी कपूरथला में आज तक नहीं हुआ जिसकी तारीफ करते हुए सी एम ओ रिचा मैम ने कहा कि यह अपने आप में एक मिसाल है कि इतनी बड़ी तादात में लोगों ने आंखों के दान के फॉर्म भी भर कर दिए हैं। ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब की तरफ से जो लोगों को आंखे दान करने के लिए प्रेरित किया गया उसी का सदका इतिहास में पहली बार इतने बड़े कैंप में लोगो ने इतनी बड़ी मात्रा में आंखे दान की वह तो इस बात से भी हैरान है कि कपूरथला के ही एक डॉक्टर दंपति ने भी अपनी आंखों का दान किया। यही नहीं कपूरथला वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रधान ओर ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब के सरपरस्त अरुण खोसला ने भी अपनी आंखें दान कर दी हैं।
डिप्टी कमिश्नर कपूरथला अमित पंचाल ने भी इस कैंप में शिरकत की उन्होंने ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब के प्रधान सुकेत गुप्ता एडवोकेट को इतना बड़ा कैंप लगाने पर बधाई दी और आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन उनका ऐसे नेक कार्य में हमेशा ही मदद करता रहेगा। इस मौके पर 2000 के करीब मरीजों को चेक किया गया ओर उन्हें मुफ्त दवाइयां भी प्रदान की गई।
डिप्टी कमिश्नर कपूरथला अमित पंचाल ने पूरे कैंप का दौरा किया और खून दान करने वालों को उत्साहि किया। उन्होंने संस्था के उप प्रधान राजिंदर राजू को 103 वीं बारी तथा प्रधान सुकेत गुप्ता को 59 वीं बारी खूनदान करने पर बधाई दी। संत महात्मा मुनी खेड़ा बेट वालों ने भी इस कैंप में शिरकत की ओर मरीजों को आशीर्वाद दिया जिले में पहली बार इतने बड़े कैंप का आयोजन हुआ ओर संगतों की भीड़ देख कर लग रहा जैसे यह एक महा कुंभ ही हो। उन्होंने ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि आगे भी जब भी यह संस्था कैंप लगाएगी वह उनके साथ खड़े रहेंगे। महा मंडलेश्वर 1008 संत कमल किशोर सहारनपुर से विशेष तौर पर इस कैंप में शामिल हुए उन्होंने कहा कि युवाओं की ऐसी टीम को सेवा करते देख उनका मन गद गद हो उठा हैं। पंजाब को नशो के लिए बदनाम माना जाता था लेकिन ऐसे कैंप में आकर उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि पंजाब अब पूर्णतया बदल चुका हैं और युवाओं के मन में समाज सेवा की भावना जागृत हो चुकी है जिसे अब कोई बुझा नहीं सकता।
उन्होंने कहा इस प्रकार का मेगा कैंप लगाना एक टीम वर्क है जो एक कुशल नेतृत्व के द्वारा ही संभव जो कपूरथला की इस धरती पर देखने को मिला ।उन्होंने कहा उन्हें अभी महा कुंभ में जाने का मौका तो नहीं मिला लेकिन इस मेडिकल महा कुंभ में स्नान कर वह अपने आपको गर्वमय महसूस कर रहे हैं। संत कमल किशोर ने जैसे ही स्टेज पर एक महिला का कई वर्षों से फ्रोजन शोल्डर खोला वैसे ही उनके पास मरीजों का तांता लग गया उन्होंने शाम 5 बजे तक 150 मरीज ठीक किए जिसमें ज्यादातर बुर्जग थे। चंडीगढ़ से इस कैंप में भाग लेने आए ज्योतिषाचार्य श्री रोहित कुमार जी महाराज तथा महामंडलेश्वर सन्त श्री ओम योगी जी महाराज भी इस कैंप में शिरकत की । उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए कहा 10 से 12 डॉक्टर द्वारा फ्री चेक उप, करोड़ों की मेडिकल सुविधा की बसों से जांच , खून दान , नेत्र दान ,फ्री कैंसर का चेकअप ओर फ्री हुए शुगर चेक उप फिर मुफ्त में दवाइयां आदि उन्होंने आज तक फ्री में एक ही जगह कही नहीं देखे यह अपने आप में महा कुंभ जैसा ही प्रतीत होता हैं जो कपूरथला की धरती पर लगा जिसके लिए ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर संत अवतार सिंह मुखी डेरा बाबा विधि चंद सूरसिंह वाले भी इस कैंप में आए उन्होंने भी कैंप का दौरा किया ।उन्होंने कहा कि यह धरती पंजाब की धरती गुरुओं और पीरो की धरती हैं । इस धरती पर कई सिंघो ने मानवता की सेवा के अपना सर्वस्व वार दिया। गरीब तथा असहाय व्यक्ति की सेवा इस प्रकार करना ही परम् धर्म हैं। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर अमित पंचाल ने थाना सिटी प्रभारी विक्रमजीत सिंह को लोगो को जल्द न्याय दिलाने के लिए सम्मानित किया। इसी प्रकार मनोज रत्ती इंस्पेक्टर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन , विक्रम शर्मा पी तो डी सी ट्रैफिक इंचार्ज दर्शन सिंह तथा सुरिंदर पंछी को इस कैंप में बढ़िया सेवा देने के लिए सम्मानित किया।
वर्ल्ड कैंसर केयर सोसायटी से कुलवंत सिंह धालीवाल, डॉ धर्मेंद्र सिंह और बाकी डाक्टर साहिबान एवं SBI क्रेडिट कार्ड की टीम की तरफ से कैंसर जांच हेतु पंजाब भर में 100 कैंप की लड़ी अंतर्गत कपूरथला में ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब की ओर और से मेगा मेडिकल कैंप में सहयोग दिया। सिविल अस्पताल कपूरथला बल्ड बैंक की टीम ने भी इस कैंप में खूब मेहनत जिसमे जसविंद्र शर्मा रिटायर्ड सीनियर मेडिकल, लैब टेक्नीशियन, डॉ शिल्पा बी टी ओ, मेडिकल लैब टेक्नीशियन गुरजीत सिंह, सोनिया सेठ, ऋतु, ड्राइवर बलदेव सिंह एवं हरविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
इसी प्रकार नकोदर से आई डॉ रूथ प्रकाश पैथोलॉजिस्ट, सीनियर लैब टेक्नीशियन हरपाल सिंह, लैब टेक्नीशियन उषा रानी, अभी, शिवानी एवं संदीप ने बीवी कुमार ने लगभग 14 के करीब मरीजों से स्वयं इच्छा से खून दान करवाया । श्री प्राणनाथ जागृति सेवा समिति से डॉ अभिलाकक्ष, डॉ गुरप्रीत सिंह, डॉ रिद्धिमा, डॉ सुरिंदर प्रणामी, डॉ पीयूष सूद, सुगम प्रणामी, सुनीता प्रणामी, ओम प्रकाश अरोड़ा, भरत सिंह नेगी, शिखा नेगी, शिखा, संदीप कुमार, बबली, ममता, ऋषभ गोगना, अंकुर डोगरा, प्रीत लौटिया, हरदीप सिंह भी इस कैंप में शामिल हुए। वही इस मौके पर संत लीडर सिंह जी सेफलाबाद वाले भी आए जिन्होंने खून दान करने वालों को आशीर्वाद दिया और कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान भी ।
इस मौके ह्यूमन राइट्स प्रेस के सुकेत गुप्ता, राजिंदर राजू, मनोज रत्ती, जोगिन्दर पाल अरोड़ा, राजबीर बावा, अरुण खोसला, आकाश कपूर, पीयूष मनचंदा, जंगवीर सिंह, हरिश अरोड़ा, तरुण परुथी, गुरप्रीत गोपी, अनुपम मरवाहा, गौरव जगी, संदीप गाँधी, राजेश कपूर, तरसेम सिंह, एस एस मल्ही, रणवीर रावत, राज कुमार, सरबजीत सिंह, तरुण भरद्वाज, अरुण अरोड़ा, दिवांशु अरोड़ा, डॉ गुरदेव सिंह भट्टी, सुशील शर्मा, सुनालि गुप्ता, मानव खन्ना, राजिंदर सैनी, इंद्रपाल वालिया, संजीव खन्ना, रवींद्र सुरी, गौरव कपूर, कमल सिक्का, मनीष अरोड़ा, योगेश सोनी, सुनील जग्गी, ज्योति खन्ना, रंजूज कौर, चार्मी आर वी, ज्योति सेठी, गुरबिंदर् कौर, संगीता अहलूवालिया, सलोनीका गुप्ता, शिखा गर्ग, कौर, प्रिंस अरोड़ा, रोहित कुमार आदि शामिल हुए।
No comments