ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में 2 कारों की टक्कर, पति पत्नी की मौत, 3 बच्चों सहित 10 घायल ....

- पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने घायलों का हालचाल जाना, शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा में होशियारपुर रोड पर गांव खाटी के नजदीक दो कारों के बीच बीती रात आमने सामने टक्कर हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 बच्चों समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए है। घायलों को उपचार के लिए फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसआई बिंदरपाल ने बताया कि गांव जगजीतपुर के रहने वाले एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 7 सदस्य फगवाड़ा से अपने गांव जगजीतपुर जा रहे थे कि होशियारपुर की तरफ से आ रही एक कार, जिसमें गांव सलारपुर के रहने वाले एक ही परिवार के 6 सदस्य सवार होकर भाम से फगवाड़ा की तरफ आ रहे थे, आपस में आमने सामने से टकरा गई। इस हादसे में गांव जगजीतपुर निवासी 80 वर्षीय मुख्तियार सिंह पुत्र भाग सिंह और उनकी पत्नी धर्म कौर की मौत हो गई, जबकि कार में सवार उनका बेटा सुखविंदर सिंह, उसकी पत्नी और 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

दूसरी कार में मोहन लाल पुत्र जगत राम, बिंदर लोई पुत्र मोहन लाल, ममता, रानी पत्नी मोहन लाल और वरखा पुत्री मोहन लाल निवासी गांव सलारपुर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सिविल अस्पताल में आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने सभी घायलों का इलाज शुरू कर दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश भी घायलों का हालचाल जानने के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचे तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की।

No comments