कपूरथला ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोरों पर की छापेमारी -- 57 हज़ार की प्रतिबंधित दवाइयां बरामद ....
- एक मेडिकल स्टोर से 1770 कैप्सूल और 2255 गोलियां समेत 7 तरह की दवाइयां हुई बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंजाब में मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री को रोकने के लिए कपूरथला की ड्रग इंस्पेक्टर ने ढिलवां पुलिस की टीम के साथ ढिलवां में कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर दवाइयों की जाँच की। जिसमे एक मेडिकल स्टोर से 7 प्रकार की प्रतिबंधित दवाइयों सहित 1770 कैप्सूल और 2255 गोलियां बरामद की गईं है। इसकी पुष्टि करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर अनुपमा कालिया ने बताया कि सभी प्रतिबंधित दवाइओ को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। जिनकी कीमत 57,539 रुपये है।
ड्रग इंस्पेक्टर अनुपमा कालिया ने बताया कि दुकानदार के खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उनकी टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से तीन अन्य मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। जिसमें दवाइयों की बिक्री को लेकर अनियमितताएं पाई गईं। विभाग उन्हें नोटिस भी जारी करेगा।
उन्होंने मेडिकल स्टोर मालिकों से अपील की है कि वह किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित दवा न लाएं।वहीँ अधिकारी जितेंद्र रंजन की टीम ने कपूरथला से इंस्पेक्टर अनुपमा कालिया की टीम के साथ मैसर्स बजाज मेडिकल स्टोर का सफलतापूर्वक निरीक्षण किया।
\बजाज मेडिकल स्टोर से कई प्रतिबंधित अंग्रेजी दवाइयां बरामद की गईं। जिसमें 1770 कैप्सूल और 2255 गोलियां थीं। निरीक्षक ने बताया कि उक्त दवाइयों को सील कर दिया गया है। इस संबंध में एक रिपोर्ट जोनल लाइसेंस अथॉरिटी जालंधर को भी भेज दी गई है। इसके बाद उक्त दवाइयों को भी माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। जिसके बाद दुकानदार के खिलाफ ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी तथा उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा।
ड्रग इंस्पेक्टर अनुपमा कालिया की टीम ने ढिलवां पुलिस के साथ मिलकर दशमेश मेडिकल स्टोर और कुमार मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया। वहां कुछ कमियां पाई गईं और इन दुकानदारों की रिपोर्ट भी लाइम्स अथॉरिटी को भेज दी गई है। उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण लगातार किया जाएगा।
No comments