कपूरथला के एक व्यक्ति से विदेश भेजने के नाम पर 3.5 लाख की ठगी, FIR दर्ज ...
- आरोपी ने न तो विदेश भेजा और न ही रूपये दिए वापिस
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा में विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में गंभीरता से जाँच कर लगभग एक वर्ष बाद एक व्यक्ति के खिलाफ थाना सतनामपुरा पुलिस ने FIR दर्ज की है। आरोपी की पहचान भूपिंदर सिंह पुत्र चरणजीत सिंह वासी गांव भट्टिया तहसील फिलौर के रुप में हुई है।
जानकारी अनुसार दविंदर कुमार जस्सल पुत्र सुरिंदर कुमार जस्सल वासी गोबिंदपुरा फगवाड़ा ने 19 मार्च 2024 को पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उक्त व्यक्ति ने उसे विदेश CANADA भेजने का झांसा देकर उससे 3.5 लाख रुपये वसूल लिए है। उक्त आरोपी ने उसे न तो विदेश भेजा और न ही रूपये वापिस दिए।
पीड़ित ने यह भी बताया कि उक्त आरोपी ने उसके साथ लाखो की धोखाधड़ी की है। थाना सतनामपुरा पुलिस ने पीड़ित दविंदर कुमार जस्सल की शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल करने के बाद भूपिंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।
No comments