कपूरथला पुलिस ने एक नशा तस्कर किया काबू, 22 ग्राम हेरोइन बरामद .....
- पुलिस टीम आरोपी से नशा सप्लाई संबंधी कर रही पूछताछ
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के थाना सुभानपुर पुलिस ने गश्त के दौरान गांव हमीरा के समीप एक युवक को हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 22 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
एसएचओ कंवरजीत सिंह ने बताया कि एएसआई सुखविंदर कुमार पुलिस टीम के साथ गांवों में गश्त करते हुए जा रहे थे। जब पुलिस टीम गश्त करती हुई गांव हमीरा के समीप पहुंची तो एक युवक पुलिस टीम को देख कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर पीछा कर उसे काबू कर लिया। पूछताछ की तो उसने अपना नाम बिंदर सिंह उर्फ बिंदी पुत्र दर्शन सिंह वासी जगतजीत नगर हमीरा बताया। जब पुलिस टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 22 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
No comments