ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला माडर्न जेल में सर्च अभियान --- मोबाइल व अन्य प्रतिबंधित सामान मिला .....

- विभिन्न बैरकों की तलाशी दौरान 4 मोबाइल, 4 बैटरी और 2 सिम कार्ड मिलने पर थाना कोतवाली में 4 अलग-अलग FIR दर्ज  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला माडर्न जेल में कैदियों व हवालातिओ द्वारा उपयोग किए जाने वाले प्रतिबंधित सामान को रोकने के मंतव्य से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें विभिन्न बैरकों की तलाशी के दौरान 4 मोबाइल, 4 बैटरी और 2 सिमकार्ड बरामद हुए है। जिसके बाद जेल अधिकारियों की शिकायत पर थाना कोतवाली में चार हवालातियों के खिलाफ अलग-अलग 4 FIR दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है। 

जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट विक्रम सिंह, किरपाल सिंह और हरजिंदर सिंह ने बताया कि जेल में बंद कैदियों व हवालातियों दवारा प्रतिबंधित सामान के उपयोग को रोकने के उद्देश्य से उन्होंने सीआरपीएफ व जेल कर्मचारियों के साथ जेल बैरकों में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान जेल प्रबंधन को हवालाती अमित शर्मा पुत्र राकेश शर्मा वासी जालंधर के पास से एक सैमसंग कीपैड मोबाइल बिना सिमकार्ड, बैटरी सहित बरामद हुआ। 

इसी तरह हवालाती नरेश कुमार पुत्र विनोद कुमार वासी गांव लम्मा पिंड जालंधर के पास से एक नोकिया कीपैड मोबाइल बिना सिमकार्ड, बैटरी सहित तथा हवालाती रक्षेय पुत्र सच्चिदानंद वासी छोटी बारादरी जालंधर के पास से एक नोकिया कीपैड मोबाइल, एयरटेल का सिमकार्ड, बैटरी सहित और हवालाती काबल सिंह वासी जंडियाला गुरु अमृतसर के पास से एक नोकिया कीपैड मोबाइल, VI सिमकार्ड और बैटरी सहित बरामद हुआ है। 

जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट विक्रम सिंह, किरपाल सिंह और हरजिंदर सिंह के बयान पर इन सभी हवालातियों के खिलाफ थाना कोतवाली में विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। 

No comments