कपूरथला की अदालत में जाली दस्तावेज पेश कर करवाई जमानत, FIR दर्ज ...
- NDPS मामले के आरोपी की जमानत के लिए पेश किये जाली दस्तावेज, स्पेशल कोर्ट ने करवाई कार्यवाही
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की स्पेशल कोर्ट में चल रहे एक NDPS मामले में जाली दस्तावेज पेश कर आरोपी की जमानत करवाने का मामला सामने आया है। इसके बाद माननीय जज की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत थाना सदर में FIR दर्ज कर ली गई है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी ASI पाल सिंह ने करते हुए बताया कि केस दर्ज के करने के बाद आगे की कार्रवाही शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कपूरथला की स्पेशल कोर्ट के जज गुरमीत टिवाना की अदालत में मंगत राम उर्फ मंगा पुत्र मूर्ति वासी डेरा सेदा नजदीक मोहल्ला चंडीगढ़ सुलतानपुर लोधी द्वारा मुकदमा नंबर 45 / 2022 NDPS थाना कबीरपुर में बलजीत सिंह पुत्र राजिंदर सिंह वासी माधोपुर फगवाड़ा का जाल पहचान पत्र, आधार कार्ड, जमीन की फर्जी फर्द बनवाकर मंगतराम द्वारा जमानत करवाई गई।
इसके बाद स्पेशल कोर्ट के जज गुरमीत टिवाना की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने आरोपी मंगतराम के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। जांच अधिकारी एएसआई पाल सिंह ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू करते हुए आरोपी को 7 दिन में पेश होने का नोटिस जारी किया जायगा।
No comments