कपूरथला पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से दो नशा तस्कर किए काबू .....
- 38 ग्राम हेरोइन व 45 नशीली गोलियां बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला सीआईए व थाना सदर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर गश्त के दौरान 2 नशा तस्करों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने 38 ग्राम हेरोइन व 45 नशीली गोलियां बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, उनसे और भी कई अहम खुलासे होने की संभावना है।
सीआईए इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि एएसआई केवल सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। जब पुलिस टीम गश्त करती हुई कांजली की तरफ जा रही थी तो रास्ते में एक युवक पुलिस टीम को देख कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर पीछा कर उसे काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम महिंदर सिंह निवासी गांव बूट बताया। जब पुलिस टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
इसी तरह थाना सदर के एएसआई दविंदरपाल सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ गांवों में गश्त करते हुए जा रहे थे। जब पुलिस टीम गश्त करती हुई गांव दौलतपुर से 200 मीटर आगे पहुंची तो एक युवक पुलिस टीम को देख कर घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर पीछा कर उक्त युवक को काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सर्बजीत सिंह उर्फ साबी निवासी गांव दौलतपुर कपूरथला बताया। जब पुलिस टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 8 ग्राम हेरोइन व 45 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
No comments