अमरीका से डिपोर्ट 119 भारतीओ में कपूरथला के 10 युवक भी शामिल ...
- साहिलप्रीत के परिवार ने जेवर और जमीन बेचकर भेजा था विदेश
- बेटे के डिपोर्ट की खबर से परिवार हुआ भावुक
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
अमेरिका की ट्रंप सरकार एक बार फिर अवैध भारतीय प्रवासियों से भरा एक विमान अमेरिका से भारत भेज रही है। यह फ्लाइट आज शनिवार रात लगभग 10.15 बजे अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में लैंड करेगी। जानकारी अनुसार इस विमान में पंजाब से 67, हरियाणा से 33, गुजरात से 8, यूपी से 3, महाराष्ट्र-राजस्थान से 2-2 और हिमाचल व जम्मू-कश्मीर से 1-1 सहित कुल 119 अवैध अप्रवासी भारतीय सवार होंगे।
जिन्हे रिसीव करने के लिए CM भगवंत मान, केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू, अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला एयरपोर्ट के बाहर मौजूद हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि 16 फरवरी को भी एक और विमान अप्रवासी भारतीयों को लेकर आएगा।
अमेरिका द्वारा निर्वासित भारतीयों में कपूरथला जिले से संबंधित साहिलप्रीत सिंह भी शामिल हैं। जो कि सुल्तानपुर लोधी के गांव तरफ़ बहबल बहादुर का रहने वाला है। साहलप्रीत सिंह के परिवार ने उज्ज्वल भविष्य का सपना देखते हुए उसे अमेरिका भेजा था, ताकि वह परिवार की वित्तीय स्थिति में सुधार करेंगे।
साहिल प्रीत के दादा गुरमीत सिंह ने बताया कि उहोंने आपने पोते को अमेरिका भेजने के लिए उन्होंने आपने जेवर और कुछ जमीन बेचकर अपने पोते को 40 से 45 लाख रुपए लाकर अमेरिका भेजा था। जिस दौरान उन्होंने अपने रिश्तेदारों से भी आर्थिक मदद ली।
साहिलप्रीत सिंह की माता हरविंदर कौर ने भरे मन से बताया कि आज मेरे लाल की तरफ से संजोए हुए सपने टूट गए हैं। और सिर पर कर्ज भी चढ़ गया है। उहोंने बताया कि करीब 20 दिन पहले हमारी साहिल से बातचीत हुई थी। उसके बाद आज उन्हें पता चला है, कि उनका बेटा डिपोर्ट होकर घर लौट रहा है। उन्होंने कहा कि आज उसके आने जानकारी मिली है। जिसके बाद परिवार बेहद भावुक है। साहिलप्रीत के परिवार ने पंजाब सरकार से मदद की गुहार लगाई है और डिपोर्ट होने वाले युवाओं को नौकरी देने की भी मांग की है।
No comments