ब्रेकिंग न्यूज़

UPS के खिलाफ पूरे भारतीय रेल में IREF कर रही रोष प्रदर्शन --- सर्वजीत सिंह

- जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती तब तक जारी रहेगी संघर्ष --- अमरीक सिंह

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में NMOPS एवं IREF के राष्ट्रीय आह्वान पर पूरे देश में सभी विभागों सहित पूरे भारतीय रेल में UPS के खिलाफ रोष प्रदर्शन की गई। इसी क्रम में RCF कपूरथला में RCFEU द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक पर दोपहर 12 बजे UPS विरोधी स्लोगन एवं नारे लगाकर काले झंडे दिखाकर कर्मचारियों ने विशाल रोष प्रदर्शन किया। जिसमें हजारों की संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। 

फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरीक सिंह ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहस नहीं हो जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगी। संगठन ने कर्मचारियों के हक़-अधिकारों के लिए आगे बढ़कर हमेशा संघर्ष किए हैं और RCFEU द्वारा किए गए ऐतिहासिक संघर्षों की बदौलत ही RCF को भारतीय रेलवे का स्वर्ग कहा जाता है। 2006 में जब फैक्ट्री को PSU बनाने का फरमान जारी किया गया था तो उस समय भी संघर्ष के बदौलत ही इस लड़ाई को जीता गया एवं 2006 से 2012 के बीच सैकड़ो एक्ट अप्रेंटिस किए गए नौजवानों को संघर्ष कर नौकरी दिलाई गई। एवं 2013 में डॉ विवेक देवराय कमेटी की सिफारिशों के खिलाफ एक लंबी संघर्ष की गई एवं जीती गई।  

IREF के राष्ट्रीय महासचिव सर्वजीत सिंह ने कहा कि आज पूरे भारतीय रेल में UPS के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। एवं UPS के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बच चुका है। RCFEU संघर्ष के बदौलत ही RCF प्रशासन तथा रेलवे बोर्ड पर दवाब बनाकर समय-समय पर लगातार नई भर्ती करवाना, आरसीएफ में बढ़ रही आउटसोर्सिंग, ठेकेदारी प्रथा पर लगाम लगाने, कोच की गुणवत्ता सुधारने, घटिया सामान पर लगाम लगाने के लिए लगातार संघर्ष करने, कॉलोनी परिसर का बढ़िया रखरखाव करने, कर्मचारी व उनके परिवारों को मिलने वाली सभी तरह की सुविधा सुनिश्चित करने इत्यादि को लेकर लगातार संघर्षरत है।  

उन्होंने आगे कहां की पूरी रेलवे में निजीकरण पॉलिसी को लागू करने, पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करवाने की जगह कर्मचारियों पर जबरदस्ती यूनिफाइड पेंशन स्कीम थोपने, रेलवे कायाकल्प कमेटी, रेलवे रिस्ट्रक्चरिंग कमेटी इत्यादि कमेटियाँ जिन्होंने रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर तथा रेलवे कर्मचारियों का बहुत बड़ा नुकसान किया है। इसका समर्थन करने वाले दोनों मान्यता प्राप्त संगठनों का सभी कर्मचारी खुलकर विरोध कर रहे हैं। RCF सहित पूर्ण रेलवे में दोनों मान्यता प्राप्त फेडरेशन का कर्मचारियों द्वारा बहिष्कार किया जा रहा है।   

इस रोष प्रदर्शन में मुख्य रूप में शरणजीत सिंह, मनजीत सिंह बाजवा, भारत राज, त्रिलोचन सिंह, अरविंद कुमार शाह, विचितर सिंह, नरेंद्र कुमार, तलविंदर सिंह, संजीव कुमार, अनिल कुमार, जगदीप सिंह, प्रदीप सिंह, साकेत यादव, अवतार सिंह, संदीप कुमार, हरिकेश, अश्वनी कुमार, सनी, रोनित, पंकज कुमार, राजेंद्र कुमार, सुभाष, सुरेंद्र कुमार, संजय कुमार, कौशल, विकासमनी, हरकेश, समरेश, आर्यन, बलराम, मैनपाल, मक्खन सिंह, जगजीत सिंह, SN भाटिया, अमरीक सिंह सहित सैकड़ो कर्मचारी और यूनियन की पूरी कार्यकारिणी ने सहयोग दिया। 

No comments