कपूरथला के दुकानदारों को निगम कमिश्नर के यह निर्देश ... ??
- दुकानों के ट्रेड लाइसेंस पर सर्वेक्षण में अधिकतर दुकानों के पास लाइसेंस नहीं
- कमिश्नर ने दिए जल्द लाइसेंस बनाने के निर्देश
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला नगर निगम की सर्वे टीम द्वारा बाजार में ट्रेड लाइसेंस को लेकर किये गए सर्वेक्षण दौरान बाज़ारो में बड़ी संख्या में दुकानें बिना ट्रेड लाइसेंस के पाई गईं। इसकी जानकारी देते निगम कमिश्नर अनुपम कलेर ने बताया कि जल्द सभी दुकानदार निगम में आकर अपना ट्रेड लाइसेंस बनवाए।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए नगर निगम कमिश्नर अनुपम कलेर ने बताया कि लाइसेंस, रेट/मार्केटिंग ब्रांच ने सदर बाजार कपूरथला में ट्रेड लाइसेंस संबंधी 25 दुकानों का सर्वे किया। जिसमे पाया गया कि 25 में से केवल 4 दुकानों के पास ही ट्रेड लाइसेंस हैं। जबकि 21 दुकानों के पास ट्रेड लाइसेंस नहीं हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि इन 21 दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि वह नगर निगम कपूरथला कार्यालय में पहुंचकर अपना ट्रेड लाइसेंस बनवाएं। अगर इसके बाद भी वह अपना ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाते तो नगर निगम एक्ट 1976 के तहत नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उन्होंने शहर के दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि सभी दुकानदार अपनी जिम्मेदारी समझें और शहर में किसी भी तरह का कारोबार करने से पहले या फिर जो लोग कारोबार कर रहे हैं। उनके पास अगर ट्रेड लाइसेंस नहीं है तो वह अपना ट्रेड लाइसेंस जरूर बनवा लें ताकि दुकानदारों को परेशानी न हो। काम करते समय कोई समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए।
No comments