फगवाड़ा मुकम्मल तौर पर रहा बंद ...
- दलित समाज के नेताओं ने शहर में निकला रोष मार्च व दिया धरना, SDM को सौंपा मांग पत्र
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
अमृतसर में डॉक्टर बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के रोष में फगवाड़ा के रविदास व वाल्मीकि समुदाय द्वारा फगवाड़ा में रोष मार्च निकाला गया। इस दौरान फगवाड़ा शहर मुकम्मल तौर पर बंद रहा। शहर के विभिन्न दलित संगठनों ने रोष मार्च निकालकर नैशनल हाईवे पर गुरु हरगोबिंद नगर चौक में धरना दिया।
इस धरने के दौरान पंजाब सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। बहुजन समाज पार्टी व अन्य दलित संगठनों के नेताओं ने अमृतसर घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मांग की कि आरोपी के खिलाफ एनएसए के अंतर्गत कार्यवाही की जाए।
नेताओं ने कहा कि ऐसे लोग किसी साजिश का हिस्सा बनकर प्रदेश में माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। नेताओं ने कहा कि पंजाब में किसी भी हालत में बाबा साहिब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फगवाड़ा बंद को लेकर सुबह से ही व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद रखकर दलित समाज को समर्थन दिया। कुछ एक जगह पर युवाओं द्वारा जबरी भी बैंक बंद करवाने का प्रयास किया।
किसी भी अप्रिय घटना को लेकर भारी पुलिस फोर्स शहर में तैनात की गई थी। अंत में अनुसूचित जाति के नेताओं ने तहसील कॉम्प्लेक्स पहुंच कर स्थानीय एसडीएम जश्नजीत सिंह को मांग पत्र दिया तथा धरना समाप्त किया।
No comments