ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में दहेज मांगने के आरोप में दामाद पर FIR दर्ज ....

- पिता का आरोप दामाद ने 15 लाख लिए, स्पाउस वीजा पर कनाडा गया, लेकिन पत्नी के पास नहीं पहुंचा  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में एक NRI युवक पर ससुराल पक्ष से लाखों पर दहेज के रूप में लेने तथा कनाडा में रह रही पत्नी दवारा स्पाउस वीज़ा पर बुलाने के बाद भी वहां न पहुंचने का मामला सामने आया है। जिसमें लड़की के पिता की शिकायत पर NRI थाना में विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी ने भी की है।  

जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता पवन कुमार वासी गांव भाखडियाना ने बताया कि उसकी बेटी की शादी वर्ष 2019 में जालंधर वासी सुरजीत कुमार के साथ हुई थी। तीन वर्ष पहले बेटी के कनाडा जाने पर के बाद उसने स्पाउस वीजा पर अपने पति सुरजीत को भी कनाडा में बुला लिया। लेकिन एक वर्ष पहले उसका पति कनाडा चला गया। लेकिन वह बेटी के पास नहीं पहुंचा। वहीं उन्होंने मिडिया से हुई वार्ता में आरोप लगाते हुआ कहा कि बेटी के ससुराल पक्ष ने उनसे 15 लाख रुपए दहेज के रूप में मांग की थी। और सुरजीत कुमार भी उनकी बेटी से लाखों पर ऐंठ चुका है।  

वहीं दूसरी तरफ एनआरआई थाना पुलिस ने पिता की शिकायत पर कनाडा में रह रहे दामाद सुरजीत कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 417, 498-‌A के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

No comments