ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला वासी कबड्डी प्रमोटर की बेल्जियम में हत्या ...

- बेल्जियम में एक गुरुद्वारा साहिब में होने वाले चुनाव को लेकर हत्या की आशंका  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सबडिवीजन फगवाड़ा के एक युवक की बेल्जियम में गोलियां मारकर हत्या किए जाने की खबर है। इस हत्याकांड की सूचना फगवाड़ा पहुंचने पर उनके परिचितों तथा परिवार में शोक की लहर है। मृतक की पहचान कबड्डी प्रमोटर व समाज सेवक बख्तावर सिंह बाजवा उर्फ बलौरा वासी हदियाबाद के रूप में हुई है।  

जानकारी अनुसार बख्तावर सिंह काफी लंबे समय से बेल्जियम में अपना बिजनेस करता था और अक्सर समाज सेवा के कामों के लिए पंजाब के फगवाड़ा में आया करता था।  

मृतक के परिजनों के अनुसार 8-10 गाड़ियों में सवार होकर बड़ी गिनती में हथियारों से लैस हमलावर उनके घर पर आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार बेल्जियम में किसी गुरुद्वारा साहिब में होने वाले चुनाव को लेकर बख्तावर सिंह की हत्या की गई है। 

No comments