ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत, FIR दर्ज, एक गिरफ्तार ....

- फोन को 2000 में गिरवी रखा, फिर नशा खरीद कर तीनों ने लगाए नशे के टीके  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब-डिवीजन फगवाड़ा में नशे की ओवरडोज़ से एक युवक की मौत के मामले में उसके दो साथियों के खिलाफ थाना सतनामपुरा में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। तथा एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।  

मिली जानकारी अनुसार बबीता पुत्री रेशम लाल वासी कोटरानी ने पुलिस को बताया के उसका भाई मनवीर कुमार करीब एक वर्ष से नशे का सेवन करता था और 24 जनवरी की शाम को मनवीर कुमार को सर्वजीत सिंह उर्फ साहबी पुत्र मुख्तियार सिंह वासी गांव कोटरानी ने फोन करके बाहर बुलाया और वह फोन लेकर कहीं चले गए। बबीता के अनुसार उन्होंने सर्वजीत से अपने भाई के बारे में पूछा परंतु उसने कुछ नहीं बताया। उसने बताया कि 25 जनवरी की सुबह उन्हें पता चला कि मनवीर कुमार कर्मवीर सिंह उर्फ छबी पुत्र लेट हरमेश लाल वासी कोटरानी के घर पर रात से ही पड़ा है।  

बबीता के अनुसार जब वह कर्मवीर के घर गए तो देखा के मनवीर कुमार बेहोशी की हालत में बेड पर पड़ा था और उसके मुंह से झाग निकल रही थी और उसके साथ ही उसके पैरों से खून भी निकल रहा था। बबीता के अनुसार उन्होंने जब कर्मवीर से पूछा कि खून कैसे निकला तो दोनों ने ही कहा कि चाकू से इसके पैर काटे गए हैं ताकि नशे वाला खून निकल जाए और मनवीर ठीक हो जाए।  

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह मनवीर को जालंधर के एक अस्पताल में लेकर गए तो इलाज के दौरान मनवीर की मृत्यु हो गई। बबीता ने बताया कि सरबजीत व कर्मवीर ने कहा के मनवीर कुमार ने अपना फोन किसी को 2000 में गिरवी रखा और नशा खरीद कर तीनों ने नशे के टीके लगाए और मनवीर कुमार नशे की जायदा डोज के कारण बेहोशी की हालत में चला गया। 

थाना सतनामपुरा के इंस्पेक्टर हरदीप सिंह के अनुसार मनवीर कुमार की मौत मामले में सरबजीत सिंह उर्फ साहबी पुत्र मुख्तार सिंह वासी गांव कोटरानी और कर्मवीर सिंह उर्फ छबी पुत्र हरमेश लाल वासी कोट रानी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर सरबजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। 

No comments