कपूरथला में दातर दिखा ट्रक ड्राइवर से लूटे लाखों व मोबाइल, FIR दर्ज ....
- सिटी थाना पुलिस अज्ञात लूटेरों की तलाश में कर रही जाँच
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला सब डिवीज़न फगवाड़ा में एक गाड़ी चालक से लाखों की नकदी व तीन मोबाइल फोन छीनने के मामले में थाना सिटी पुलिस ने अज्ञात लूटेरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
हरमेश पाल सिंह पुत्र हरबंस सिंह वासी गांव लासाडा तहसील फिलौर जिला जालंधर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 जनवरी 2025 को वह कंपनी के सेल्समैन विजय कुमार सहित ब्रेड बेचने के लिए धर्मशाला हिमाचल में गया था।
उसने बताया कि जब 21 जनवरी 2025 को वह गाड़ी से लुधियाना वापिस जा रहे थे कि इस दौरान फगवाड़ा के चाचोकी के निकट बाथरुम करने के लिए उतरा व जब बाथरुम करने के बाद गाड़ी में बैठा तो स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो युवक आए जिनके पास दातर व अन्य हथियार थे। उन्होंने कंडक्टर साइड वाला शीशा तोड़ दिया व अंदर से गाड़ी का दरवाजा खोलकर गाड़ी में दाखिल हो गए।
हरमेश ने बताया कि उक्त युवकों ने हथियारों के बल पर उनसे 1 लाख 49 हजार 280 रुपये व एक फोन रियलमी व दो फोन ओप्पो कंपनी के छीन लिए व मौके से फरार हो गए। थाना सिटी पुलिस ने अज्ञात लूटेरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है व जांच पड़ताल की जा रही है।
No comments