कपूरथला में एक घर में लगी आग --- लाखो रूपये का सामान और नकदी जलकर राख ....
- सिलेंडर की लीकेज से लगी आग, दो लाख अधिक के नुकसान का अनुमान
- पीड़ित परिवार ने सरकार और जिला प्रशासन से लगाईं मदद की गुहार
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न सुलतानपुर लोधी में एक घर में अचनाक आग लगने से लाखो रूपये का घरेलु सामान और नकदी जल कर राख होने की घटना घटी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर बिर्गेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलकर बड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया है। बताया जा रहा है कि यह घटना घर में पड़े सिलेंडर से गैस लीक होने से आग लगी है।
फायर बिर्गेड की टीम ने मोके पर पहुँच सिलेंडर को कमरे से बाहर निकाला और समय रहते आग बुझाई जिससे बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी अनुसार सुल्तानपुर लोधी के सिनेमा रोड स्थित एक मकान में किरायेदार निहंग जीत सिंह रहता है। देर रात कमरे में रखे सिलेंडर में लीकेज के कारण अचानक आग लग गई। जिसमे उनके घर में पड़ी नकदी, घरेलू सामान और जरुरी दस्तावेज भी जलकर राख हो गए। मूल रूप से तरनतारन के रहने वाले निहंग जीत सिंह और रानी ने बताया कि आग बुझाते समय उनके हाथ भी जल गए। उन्होंने यह भी बताया कि आग के कारण उनकी सारी नकदी और घर का सारा बाकी सामान जल गया है।
इलाके के निवासियों ने बताया कि आग का मंजर बेहद डरावना था और अगर सिलेंडर फट जाता तो आसपास के रिहायशी घरों में भारी जनहानि हो सकती थी। पीड़ित परिवार ने सरकार और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार के अनुसार इस आग से उनका करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
No comments