ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में दातर दिखाकर लूट करने वाले दो बदमाश काबू, FIR दर्ज ....

- पुलिस ने पीछा कर दोनों लुटेरों को पकड़ा, पूछताछ जारी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी में गांव चक्क पत्ती बालू बहादुर के नजदीक एक युवक को दो बाइक सवार लुटेरों ने दातर दिखाकर पर्स व मोबाइल फोन लूटने की घटना घटी है। पीड़ित की शिकायत के बाद थाना कबीरपुर पुलिस ने तुरंत लुटेरों का पता लगाकर उनका पीछा किया और दोनों को काबू कर लिया है। वहीँ पुलिस ने दोनों के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज लिया है।  

जानकारी अनुसार भगवंत सिंह वासी गांव आहली खुर्द ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिवस दोपहर 3 बजे वह अपनी बाइक पर सवार होकर सुल्तानपुर लोधी की तरफ जा रहा था। जब वह गांव चक्क पत्ती बालू बहादुर के के समीप पहुंचा तो पीछे से सप्लेंडर बाइक पर दो युवक आए। जिसमे बाइक के पीछे बैठे युवक के हाथ में दातर पकड़ा था। जिन्होंने मेरी बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर रोक लिया। और पीछे बैठे युवक ने दातर दिखा कर कमीज की जेब से पर्स निकाल लिया। वहीं दूसरे युवक ने पहनी हुई जैकेट की जेब से मोबाइल फोन निकाल लिया और फरार हो गए।  

पर्स में 6/7 हजार रुपए थे। घटना के बाद तुरंत इसकी सूचना थाना कबीरपुर पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत लुटेरों का पीछा करते हुए उन्हें काबू कर लिया। जिनकी पहचान अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श निवासी गांव लाटवाला व स्माइल निवासी सीचेवाल लोहिया खास जालंधर के रुप में हुई है। पुलिस ने दोनों लुटेरों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

दूसरी तरफ SHO मनजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमांड हासिल किया है। 

No comments