ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने 3 नशा तस्करों को किया काबू , FIR दर्ज ...

- आरोपियों से 7 ग्राम हेरोइन व 105 नशीली गोलियां बरामद  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में दो थानों की पुलिस ने गश्त और नाकाबंदी के दौरान 3 नशा तस्करों को काबू किया है। जिनके पास से 7 ग्राम हेरोइन व 105 नशीली गोलियां बरामद हुई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।  

पहले मामले में थाना सुभानपुर पुलिस ने गांव डोगरांवाल गेट के समीप आरोपी को 7 ग्राम हेरोइन समेत दबोचा है। जबकि दूसरे मामले में थाना बेगोवाल पुलिस ने 100 फुटी रोड बेगोवाल पर नाकाबंदी कर बिना नंबरी बाइक पर नशीली गोलियां बेचने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को 105 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया है। 

पहले मामले में थाना सुभानपुर के SHO कंवरजीत सिंह ने बताया कि ASI सुखविंदर कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। पुलिस टीम गश्त करते हुए जब गांव डोगरांवाल गेट के नजदीक पहुंची तो गांव की तरफ से एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। जोकि पुलिस टीम को देख कर घबरा गया और पीछे की तरफ मुड़ने लगा। पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर पीछा कर उसे काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम ओंकार सिंह उर्फ सोनू निवासी टैगोर नगर जालंधर बताया। तलाशी दौरान उसके कब्जे से 7 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।  

दूसरे मामले में थाना बेगोवाल SHO रणजीत सिंह ने बताया कि ASI बख्शीश सिंह पुलिस टीम के साथ 100 फुटी रोड बेगोवाल पर नाकाबंदी कर चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि मनजीत सिंह वासी गांव बुधो बरकत पत्ती छोड़िया होशियारपुर व गुरजीत सिंह वासी गांव मीरपुर होशियारपुर नशीली गोलियां बेचने के आदी है। वह दोनों नशीली गोलियां बेचने की फिराक में बिना नंबरी बाइक पर घूम रहे है। यदि अभी इस मार्ग पर नाकाबंदी तेज की जाए तो दोनों को रंगे हाथ काबू किया जा सकता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी तेज करते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथ काबू कर लिया। जिनके कब्जे से 105 नशीली गोलियां बरामद हुई।   

No comments