कपूरथला में नाबालिक छात्रा एक महीने से लापता, एक युवक पर FIR दर्ज ....
- SHO बोले -- शिकायत आने के बाद तुरंत की कार्रवाही, आरोपी की तलाश जारी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के थाना तलवंडी चौधरियां क्षेत्र में पड़ते एक गांव वासी 11वीं की छात्रा के लापता होने की खबर है। नाबालिक छात्रा की मां की शिकायत पर थाना तलवंडी चौधरियां में एक आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि उक्त छात्रा पिछले एक माह से लापता है। लेकिन पीड़ित ने अब शिकायत दर्ज करवाई है। इसकी पुष्टि करते हुए SHO अर्जुन सिंह ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना तलवंडी चौधरियां क्षेत्र के गांव सैदपुर वासी महिला मनजीत कौर ( काल्पनिक नाम ) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी छोटी लड़की सुषमा ( काल्पनिक नाम ) का जन्म दिन 13 फरवरी 2008 है। जो कि नजदीक के सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती है। 12 दिसंबर 2024 को सुबह लगभग 9 बजे वह स्कूल की ड्रेस पहनकर घर से स्कूल पढ़ने के लिए गई थी। लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं आई।
उन्होंने अपने स्तर पर परिजनों तथा और विभिन्न स्थानों पर सुषमा की तलाश की। लेकिन वह नहीं मिली। नाबालिक छात्रा की मां मनजीत कौर ने यह भी बताया कि उन्हें अब मालूम हुआ है कि गांव कलरू वासी रॉबिन जिसके माता पिता न होने के कारन वह अपने भुआ - फूफा के साथ रहता है, वह उनकी लड़की सुषमा को बहला फुसला कर कहीं ले गया है।
तलवंडी चौधरियां थाना SHO अर्जुन सिंह ने बताया कि नाबालिक छात्रा पिछले एक महीने से लापता है। लेकिन परिजनों में अब उनको शिकायत दी है। जिसके बाद माँ के बयान पर आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। और आरोपीय युवक की तलाश के लिए छापेवाडी की जा रही है।
No comments