कपूरथला पुलिस ने गश्त के दौरान दो नशा तस्करों को किया काबू ....
- 12 ग्राम हेरोइन और 15 किलो डोडे चूरापोस्त बरामद, एक आरोपी 3 दिन के रिमांड पर
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के दो थानों की पुलिस ने गश्त के दौरान दो नशा तस्करों को काबू किया है। जिनके पास से 12 ग्राम हेरोइन व 15 किलो डोडे चूरापोस्त बरामद हुए है। पहले मामले में थाना सुभानपुर पुलिस ने गांव डोगरांवाल गेट के नजदीक आरोपी को 12 ग्राम हेरोइन सहित पकड़ा है। वहीं दूसरे मामले में थाना भुलत्थ पुलिस ने गश्त के दौरान एक आरोपी को काबू कर 15 किलो डोडे चूरापोस्त बरामद किये है। दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में NDPS के तहत FIR दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
सुभानपुर SHO कंवरजीत सिंह ने बताया कि ASI सुखविंदर सिंह ने पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान गांव हमीरा से थोड़ा पीछे डोगरांवाल गेट के पास एक व्यक्ति काबू किया। जिसमे पुलिस को देख हाथ में पकड़ा मोमी लिफाफा सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस टीम ने उसे काबू कर पूछताछ की। जिसमे उसने अपना नाम कश्मीर सिंह उर्फ शीरा वासी जगजीत नगर हमीरा बताया। वहीँ पुलिस टीम ने उसके द्वारा फेंके गए मोमी लिफाफे की जांच में 12 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की है।
दूसरी तरफ थाना भुलत्थ SHO हरजिंदर सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ दौरान उसने अपना नाम सतनाम सिंह वासी गांव लिट्टां बताया। जिसके कब्जे से पुलिस टीम को 15 किलो डोडे चूरापोस्त बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है।
No comments