कपूरथला जिला पुलिस ने गुम हुए 38 मोबाइल फ़ोन किये बरामद ....
- सांझ केन्द्रो में एक वर्ष दौरान गुम हुए मोबाइलों की रिपोर्ट के आधार पर टेक्निकल टीम की मदद से बरामद किये मोबाइल मालिकों को सौंपे
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला जिले के साँझ केन्द्रो में एक वर्ष दौरान मोबाइल गुमशुदगी की दर्ज हुई रिपोर्ट के आधार पर जिला पुलिस ने कार्यवाही करते गुम हुए 38 मोबाइलों को बरामद कर उनके असली मालिकों तक पहुंचा है। इसकी पुष्टि SSP कपूरथला गौरव तूरा ने करते हुए आज पुलिस लाइन में मोबाइलों के मालिकों को दिए हैं।
SSP ने कहा कि जिले के विभिन्न थानों में स्थापित साँझ केदो में मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट पीड़ितों दवारा दर्ज करवाई गई थी। उन रिपोर्ट्स के आधार पर जिला पुलिस की विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने टेक्निकल टीम की मदद से 38 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिनमें से कई मोबाइल फोन तो विभिन्न प्रदेशों से रिकवर किये हैं। SSP गौरव तूरा ने यह भी बताया कि आज पुलिस लाइन में उपस्थित हुए 26 मोबाइल मालिकों को उनके मोबाइल सौंप दिए गए हैं।
SSP गौरव तूरा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी का भी अगर कोई मोबाइल फोन गुम या चोरी होता है तो उसकी सूचना तुरंत संबंधित थाने या साँझ केंद्र में दी जाए ताकि समय पर कार्रवाई करते हुए गुम हुए मोबाइलों की ढूंढ कर असली मालिकों तक पहुंचाया जाए।
वहीं दूसरी तरफ एसएसपी ने यह भी बताया कि यह बरामद किए गए मोबाइल फोन गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार है। हालांकि स्नैचिंग किए गए मोबाइलों की तलाश के लिए पुलिस टीमें काम कर रही हैं।
No comments