DC कपूरथला के आदेश --- सुरक्षा के चलते लगाईं यह पाबंदी ... ??
- गणतंत्र दिवस के समागम स्थल के 2 KM के दायरे में रहेगा पाबंदी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के DC अमित कुमार पांचाल द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा के मद्देनज़र 26 जनवरी को जिला कपूरथला में गणतंत्र दिवस मनाये जाने वाले स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे मे किसी किस्म का ड्रोन, UAV तथा रिमोट कंट्रोल से संचालित छोटे विमानों की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जिले की सभी डिवीज़नों में प्रतिबंधित क्षेत्र गुरु नानक स्टेडियम कपूरथला, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंगा रोड फगवाड़ा, दाना मंडी सुल्तानपुर लोधी और सरकारी कॉलेज भुलत्थ के 2 किलोमीटर के दायरे में लागू होगा।
यह आदेश जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जारी किए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह आदेश पुलिस, भारतीय सेना, सीएपीएफ द्वारा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले ड्रोन आदि पर लागू नहीं होगा। सीनियर पुलिस कप्तान कपूरथला इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करेंगे।
No comments