पंजाब की लड़की संदिघ्ध हालातो में कनाडा से लापता ....
- सोशल मिडिया अकाउंट भी बंद, युवती के समुद्र की लहरों में डूबने की आशंका
खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब
पंजाब के बठिंडा जिले से कुछ सप्ताह पहले कनाडा में गई एक युवती संदिघ्ध हालातो में लापता होने की खबर है। बताया जा रहा है कि बठिंडा के गांव संदोहा वासी संदीप कौर 15 जनवरी से लापता है। जिसके बाद परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी अनुसार संदीप कौर पहले से ही कनाडा में अपनी पढ़ाई पूरी कर चुकी थी और रोजगार की तलाश में थी। वह परिवार से नियमित संपर्क में रहती थी। उसके लापता होने के बाद कनाडा पुलिस युवती का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है। सूत्रों की माने तो युवती के समुद्र की लहरों में डूबने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन पीड़ित परिवार इस बात से सहमत नहीं हैं।
परिवार ने कनाडा सरकार से घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। और सच्चाई सामने लाने के लिए केंद्र पर पंजाब सरकार से हस्तक्षेप करने की अपील भी की हैं। लेकिन 15 जनवरी से लड़की का फोन बंद होने के बाद जब घरवालों ने लड़की के बारे में पता लगाया तो वहां से पुलिस ने जानकारी दी कि लड़की अपने दोस्त के साथ बीच पर फोटो खींच रही थी तभी समुद्र की लहरों की वजह से वह पानी में गिर गई।
युवती के परिजनों ने कई सवाल उठाए हैं। उनकी मांग हैं कि उनकी बेटी के साथ हुई घटना की गहन जांच की जाए। लड़की ने लगभग 3 महीने पहले अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट भी बंद कर दिए थे और अपने परिवार से बहुत कम बात करती थी।
No comments