ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में कश्मीरी व्यापारी से लूट करने वाले दो और लुटेरे काबू .....

- आरोपिओ से चोरी के 4 बाइक तथा 2 दातर बरामद, एक आरोपी को पहले ही पुलिस कर चुकी है काबू   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब-डिवीजन सुलतानपुर लोधी में कुछ दिन पहले 3 बाइक सवारों दवारा एक कश्मीरी शाल विक्रेता पर तेजधार हथियारों से हमला कर कपड़ो की गठरी और 35 हज़ार की लूट करने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को काबू किया है। जिनके पास से लूटी गई कपड़ों की गठरी, 4 चोरी के बाइक तथा घटना को अंजाम देने में उपयोग किए गए 2 दातर भी बरामद कर लिए हैं। इसकी पुष्टि थाना सुल्तानपुर लोधी के SHO हरगुरदेव सिंह ने करते हुए बताया कि दोनों आरोपिओ को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया है।  

उन्होंने यह भी बताया कि काबू किए गए आरोपियों की पहचान करनप्रीत सिंह पुत्र सतपाल सिंह और संदीप सिंह उर्फ़ गोपी पुत्र प्यारा सिंह दोनों वासी गांव दीपेवाल, सुलतानपुर लोधी के रूप में हुई है। जबकि इस घटना को अंजाम देने वाले एक साथी लुटेरे को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 

जानकारी अनुसार 18 जनवरी को गांव शहवाला अंदरिसा के नजदीक जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा से पंजाब में गर्म कपड़ों को बेचने वाले कश्मीरी युवक मोहम्मद शफी पर तीन बाइक सवारों ने तेजधार हथियारों से हमला कर 35 हज़ार रूपये और गर्म कपड़ों की गठरी लूटी थी। जिसके बाद राहगीरों ने घायल शाल विक्रेता को सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में उपचार के लिए भर्ती करवाया था। 

घटना की सूचना के बाद सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने घायल के ब्यान पर FIR दर्ज कर एक आरोपी को 12 घंटे के भीतर काबू भी कर लिया था। और आरोपी से बरामद किये गए रूपये पीड़ित कश्मीरी व्यक्ति को लौटा दिए थे। वही उक्त घटना को अंजाम देने वाले दो अन्य आरोपिओ की तलाश करते हुए पुलिस ने अब दो आरोपी करनप्रीत सिंह तथा संदीप सिंह दोनों वासी गांव दीपेवाल को भी काबू कर लिया है।  

SHO हरगुरदेव सिंह ने यह भी बताया कि आरोपिओ से लूटी गई कपड़ों की गठरी, 4 चोरी की बाइक तथा घटना में उपयोग किया दो दातर भी बरामद किये है। उन्होंने यह भी बताया कि दो दिन के पुलिस रिमांड दौरान आरोपिओ से पूछताछ में कई अहम लूटपाट की घटनाओ का खुलासा हो सकता है।  

No comments