ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला CIA स्टाफ ने बाइक चोर गिरोह के 3 चोर किये काबू .....

- चोरीशुदा 8 स्प्लेंडर बाइक और एक एक्टिवा बरामद, थाना कोतवाली में FIR दर्ज   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के CIA स्टाफ की टीम ने आपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहीम दौरान 3 बाइक चोरो को काबू कर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों से चोरी के 8 स्प्लेंडर बाइक तथा एक एक्टिवा बरामद की है। इसकी पुष्टि DSP - D परमिंदर सिंह ने करते हुए बताया कि तीनों आरोपिओ के खिलाफ थाना कोतवाली में FIR दर्ज कर ली गई है। और आरोपिओ को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जायगी। रिमांड दौरान पूछताछ में कई चोरी के मामलो का खुलासा हो सकता है। 

जानकारी अनुसार सीआईए स्टाफ के ASI गुरदेव सिंह ने पुलिस टीम सहित आपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहीम दौरान विला कोठी रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान शक के आधार तीन युवको को रोका गया। और पूछताछ में उनसे चोरी के तीन स्प्लेंडर बाइक बिना नंबर के बरामद हुए है। आरोपिओ की काबू कर पूछताछ की गई तो उनकी निशानदेही पर 5 स्प्लेंडर बाइक और एक एक्टिवा भी बरामद हुई है।  

DSP - D परमिंदर सिंह ने यह भी बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय विक्की वासी मोहल्ला प्रीत नगर, 22 वर्षीय परविंदर सिंह वासी गांव डोगरांवाल और 33 वर्षीय जगदीप सिंस उर्फ जग्गी वासी गांव कादूपुर के तौर पर हुई है। थाना कोतवाली में तीनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।  

उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी विक्की कार वॉशिंग का काम करता है, परमिंदर सिंह मेडिकल स्टोर चलता है और तीसरा आरोपी जगदीप सिंह गांव कदपुर के नजदीक अंडों की रेहड़ी लगाता है। तीनों आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड बारे भी जांच की जा रही है।  

No comments