ब्रेकिंग न्यूज़

Transfers ---- कपूरथला में कई थानों के SHO बदले ...?

- कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के चलते 9 अधिकारी किये तब्दील, पुलिस लाइन से 3 अधिकारिओ को अहम थाने    

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला      

कपूरथला जिले में कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के चलते आज एसएसपी ने 9 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जिसमें 3 थानों के SHO को भी बदला गया है। 

एसएसपी कपूरथला गोरव तूरा द्वारा जारी किए गए आदेश में थाना बेगोवाल थाना कबीरपुर थाना सिटी फगवाड़ा के अलावा कई थानों में तैनात पुलिस कर्मियों को बदल गया है। इसमें पुलिस लाइन से भी 3 अधिकारिओ को थानों में तैनात किया गया है।  

जारी आदेश में इंस्पेक्टर रमनदीप सिंह को बेगोवाल थाना का SHO तैनात किया गया। ASI हरदेव सिंह को पुलिस लाइन से तब्दील कर कोतवाली थाना में तैनात किया है। वहीं थाना सुभानपुर में तैनात ASI दविंदर पाल को हुसैनपुर चौकी का इंचार्ज तैनात किया है। 

- लिस्ट में देखे किस अधिकारी को कहां किया तब्दील ..... 

No comments