कपूरथला में कल बुधवार को क्या रहेगा बंद ..... ??
- अमृतसर में श्री बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ने के रोष में वाल्मीकि समाज ने लोगों ने दी बंद की कॉल
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
अमृतसर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने की घटना के रोष में कपूरथला के दलित समाज के नेताओ ने कल बुधवार को बाजार बंद की कॉल दी है। इसी क्रम में कपूरथला में धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की है। जिसके तहत ही कपूरथला बंद रखने की अपील की है। हालाँकि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद के चलते एमरजेंसी सेवाएं निरंतर जारी रहेंगी।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रमुख दलित नेता रोशन सभ्रवाल, जिया लाल नाहर व चरणजीत हंस ने बताया कि शहर के धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के नेताओं के साथ उच्च स्तरीय बैठक के बाद ही कपूरथला को बंद रखने का फैसला लिया गया है। यह बंद सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा और शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए एक रोष मार्च निकाला जाएगा।
इन नेताओं ने शहरवासियों से इस विरोध प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लेने के साथ-साथ सहयोग की अपील की है। चरणजीत हंस ने बताया कि मेडिकल स्टोर व एमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। वहीँ उन्होंने मिडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से अपील की है कि स्कूल कॉलेज भी बंद रखे जाये।
इस मौके वाल्मीकि धर्म युद्ध मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान जिया लाल नाहर, शिअद नेता परमजीत सिंह, वाल्मीकि संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान रोशन लाल सब्बरवाल, कमलेश्वर वाल्मीकि एजुकेशनल ट्रस्ट के जिला प्रधान चरणजीत हंस, वाल्मीकि नौजवान सभा से कोमल सहोता, भीम युवा फोर्स के पंजाब प्रधान अमनदीप सहोता, जिला प्रचारक आधस साबी लंकेश व अरुण सब्बरवाल व महिंदर सिंह आदि मौजूद थे।
No comments