कपूरथला में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 5 लुटेरे काबू ...
- आरोपियों से 2 मोबाइल फोन व एक बाइक किया बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा में पुलिस ने अप्राधिओं के खिलाफ चलाये जा रहे संयुक्त ऑपरेशन के चलते GNA फैक्ट्री में काम करने वाले 4 कर्मिओ के साथ लूटपाट करने वाले 5 लुटेरों को काबू किया है। इसकी पुष्टि DSP भारत भूषण ने करते हुए बताया कि आरोपिओ को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया है। जिस दौरान पूछ्ताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है।
DSP ने भारत भूषण ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जसपाल सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी गांव मलकपुर फगवाड़ा, हरप्रीत सिंह पुत्र बलवीर कुमार वासी गांव टांडा बघाना, इंद्रदीप सिंह पुत्र बलविंदर लाल वासी गांव बघाना, कैंथ जानी पुत्र बलविंदर लाल निवासी बघाना व राहुल पुत्र बिंदरपाल निवासी गांव बघाना थाना रावलपिंडी फगवाड़ा के रुप में हुई है।
उन्होंने बताया कि 10 जनवरी 2025 की रात को GNA फैक्ट्री में काम करने वाले 4 कर्मिओ के साथ पाँचटा पुल के नजदीक मोबाइल और 60000 रूपये की लूट करने की घटना घटी थी। जिस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर जाँच शुरू की गई। और आरोपिओ की तलाश करते हुए 5 लुटेरे काबू किये गए। पुलिस ने आरोपियों से घटना के दौरान छीने गए 2 मोबाइल फोन व वारदात के समय इस्तेमाल किया गया बाइक भी बरामद किया गया है।
पुलिस द्वारा आरोपियों से चोरी किए गए रुपये भी बरामद किए जा रहे हैं। वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ दौरान अन्य खुलासे होने की संभावना है।
No comments