ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में एक बैंक के जनरेटर को लगी आग, फायर ब्रिगेड ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन ...

- फायर ब्रिगेड की टीम ने डेढ़ घंटे में आग पर पाया काबू  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में मार्कफेड रोड पर स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के मुख्य दफ्तर के पीछे बैंक के ही एक जनरेटर को आज सुबह अचानक आग लगने की खबर है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर आग पर काबू पाया है। इसकी पुष्टि फायर अफसर गुरप्रीत सिंह ने की है। 

फायर स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजकर 05 मिंट पर उन्हें मार्कफेड रोड पर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के मुख्य दफ्तर के पीछे आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके तुरंत बाद फायर बिर्गेड की गाड़ी रवाना हो गई। फायर ऑफिसर गुरप्रीत सिंह ने अपनी टीम के साथ मोके पर पहुँच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।  

इसजानकारी देते हुए फायर अफसर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने लगभग डेढ़ घंटे की मुशक़्क़त के बाद आग पर काबू पाया है। और आपको आग को बढ़ने से रोक लिया गया। फिलहाल प्राथमिक जांच में जनरेटर के अलावा और कोई नुकसान नहीं हुआ है। 

No comments