ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला शांतिपूर्ण पूर्ण बंद --- सभी बाजारों में दुकाने बंद, छाया सन्नाटा ....

- पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम, 200 से अधिक पुलिस कर्मचारी तैनात  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन अमृतसर में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने की घटना के रोष में दलित समाज के नेताओं द्वारा बैंड के आह्वान के दौरान आज कपूरथला शांतिपूर्ण पूर्ण बंद देखने को मिल रहा है। इस बंद के चलते सुबह से ही सभी बाजारों में दुकाने बंद है। और बस स्टैंड पर भी शांति का माहौल है हालांकि कुछ स्कूल खुले है।  

दलित समाज के नेताओ ने कल ही बाजार बंद की कॉल दे दी थी। इसी क्रम में कपूरथला में धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की। दलित नेताओं तथा उनके सहयोगियों द्वारा दोपहर को वि​भिन्न बाजारों से होते हुए एक रोष मार्च भी निकला जाएगा।  जिसको लेकर मोहल्ला सहरिया में श्री शिखंडी मंदिर में नेता और दलित समाज के लोग समाचार लिखे जाने तक पहुंच रहे हैं।  

वहीं दूसरी तरफ शहर की जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। इसकी जानकारी देते हुए एसपी मनजीत सिंह ने बताया कि 200 से अधिक पुलिस कर्मचारी सुरक्षा में तैनात किए हैं।  

हालाँकि इस बंद के दौरान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक इमरजेंसी सेवाओं को निरंतर जारी रखने की राहत है। जिसमें मेडिकल स्टोर भी खुले हुए हैं। दलित नेता चरणजीत सिंह हंस के अनुसार देर रात तक जिला प्रशासन उनके नेताओं से संपर्क कर बंद को स्थगित करने के लिए प्रभाव डाल रहे थे। लेकिन प्रदेश के बड़े दलित नेताओं के निर्देश पर कपूरथला में बंद को निरंतर जारी रखने का फैसला किया गया। 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रमुख दलित नेता रोशन सभ्रवाल, जिया लाल नाहर व चरणजीत हंस ने बताया कि शहर के धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के नेताओं के साथ उच्च स्तरीय बैठक के बाद ही कपूरथला को बंद रखने का फैसला लिया गया है।    

इस मौके वाल्मीकि धर्म युद्ध मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान जिया लाल नाहर, ​शिअद नेता परमजीत सिंह, वाल्मीकि संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान रोशन लाल सब्बरवाल, कमलेश्वर वाल्मीकि एजुकेशनल ट्रस्ट के जिला प्रधान चरणजीत हंस, वाल्मीकि नौजवान सभा से कोमल सहोता, भीम युवा फोर्स के पंजाब प्रधान अमनदीप सहोता, जिला प्रचारक आधस साबी लंकेश व अरुण सब्बरवाल व महिंदर सिंह आदि मौजूद थे।  

No comments