कपूरथला का एक फोटोग्राफर युवक संदिघ्ध परिस्थितियों में लापता ....
-लोहड़ी की रात जालंधर में फंक्शन कवर करने के उपरांत बाइक से घर के लिए निकला था, रास्ते में हुआ लापता
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सबडिवीजन सुलतानपुर लोधी वासी एक फोटोग्राफर युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की खबर है। परिजनों के अनुसार उक्त युवक लोहड़ी की रात बाइक दवारा जालंधर से सुल्तानपुर लोधी के लिए चला था। लेकिन अभी तक नहीं पहुंचा है। यह जानकारी उसके भाई अमृत ने देते हुए बताया कि पुलिस को भी शिकायत दे दी गई है। वहीं दूसरी तरफ DSP सुलतानपुर लोधी गुरमीत सिंह ने बताया कि यह मामला फिलहाल उनके ध्यान में नहीं है। शिकायत मिलने के बाद लापता युवक की तलाश के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी।
लापता हुए युवक 30 वर्षीय तीक्षित वासी न्यू मॉडल टाउन सुल्तानपुर लोधी के भाई अमृत ने बताया कि उसका भाई तीक्षित 13 जनवरी लोहड़ी की रात एक फंक्शन कवर करने के बाद लगभग 10 बजे अपनी बाइक से घर के लिए चला था। लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंचा है। रात 11 बजे के बाद से उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। अमृत ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर अपने परिचितों तथा अन्य कई जगह उसकी तलाश की है। लेकिन वह अभी तक नहीं मिला है। उसने यह भी बताया कि लापता होने के संबंध में सुलतानपुर लोधी पुलिस को लिखित शिकायत भी कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब पुलिस के कंप्लेंट नंबर 112 पर भी शिकायत दर्ज करवाई है।
वहीं दूसरी तरफ DSP सुलतानपुर लोधी गुरमीत सिंह ने बताया कि यह मामला फिलहाल उनके ध्यान में नहीं है। शिकायत मिलने के उपरांत लापता युवक की तलाश के लिए पुलिस दवारा उचित कार्यवाही की जाएगी।

















No comments