ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला वासी लापता हुए फोटोग्राफर युवक मामले में बड़ा खुलासा --- घायल अवस्था में मिला था युवक .....

- शेखूपुर के नजदीक मिले घायल युवक को एम्बुलेंस दवारा भेजा था सिविल अस्पताल -- राहुल    

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सबडिवीजन सुलतानपुर लोधी वासी एक फोटोग्राफर युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। एक दिन पहले सिविल के शवग्रह में रखा शव उक्त फोटोग्राफर युवक का है। इसके बाद जहाँ परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है। वहीँ पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुट गई है हालांकि सूत्रों की माने तो युवक के शव पर गंभीर चोटो के निशान भी हैं। वहीँ DSP सब डिवीज़न दीपकरण सिंह ने बताया कि घटना स्थल के नजदीक के कैमरे चेक किये जा रहे है।  

बता दे कि 13 जनवरी की रात से लापता युवक तीक्षित (30 वर्षीय) वासी न्यू मॉडल टाउन सुल्तानपुर लोधी के भाई अमृत ने बताया था कि उसका भाई तीक्षित 13 जनवरी लोहड़ी की रात एक फंक्शन कवर करने के बाद लगभग 10 बजे अपनी बाइक से घर के लिए चला था। लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंचा है। रात 11 बजे के बाद से उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। अमृत ने यह भी बताया था कि उन्होंने लापता होने के संबंध में सुलतानपुर लोधी पुलिस और पंजाब पुलिस के कंप्लेंट नंबर 112 पर भी शिकायत दर्ज करवाई थी। 

वहीं दूसरी तरफ 13 जनवरी की रात को शेखूपुर के नजदीक धर्मकंडा के पास सामने एक युवक घायल अवस्था में मिला था। और वहीँ उसकी बाइक भी पड़ी थी। जिसको सीनियर डिप्टी मेयर राहुल कुमार ने मानवता के आधार पर एम्बुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल भेजा था। इसकी पुष्टि राहुल कुमार ने भी की है। वहीँ सिविल अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार रात 12:30 बजे एक सब ग्रह में रखवाया गया है। 

डीएसपी सबडिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि इस मामले में प्राथमिक जांच में एक्सीडेंट होने की बात सामने आ रही है। वहीं सिविल अस्पताल के शवग्रह में रखे शव की सूचना सिटी थाना को 14 जनवरी की रात को मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम जांच में जुट गई है और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। 

No comments