कपूरथला में लोहड़ी से पहले बाजारों में पतंगबाजी के शौकीन कर रहे खरीदारी ...
- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला, करण औजला व कार्टून डोरेमोन, टॉम एंड जेरी की फोटों वाली पतंगों का क्रेज़
- खबरनामा इंडिया की अपील --- चाइना डोर का इस्तेमाल न करे
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में लोहड़ी के पर्व को लेकर युवाओं पर पतंगबाजी का जुनून शुरू हो गया है। वहीँ लोहड़ी नजदीक आते ही पतंगों की मांग बढ़ने लगी है। बाजार में रंग-बिरंगी पतंगों के अलावा सिद्धू मूसेवाला, टॉम एंड जेरी, डोरेमोन के अलावा अन्य कलाकारों व पंजाबी सिंगरों की फोटो वाली पतंगें दिखाई दे रही है। सबसे अधिक डिमांड सिद्धू मूसेवाला के पतंगों की है।
बाजार में 2 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की पतंग बिक रही हैं। सबसे बड़ी पतंग 5 फुट के करीब है जिसकी डिमांड सबसे ज्यादा है। लोग पतंगों के साथ धागे की डोर खरीदने को भी पहल दे रहे है। लोग लोहड़ी पर बाजारों में पतंगों की खरीदारी कर रहे है।
लोहड़ी का त्योहार 13 जनवरी सोमवार को उत्तरी भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोहड़ी को लेकर बाजारों में पतंगों की दुकानें सज गई है, जो लोहड़ी के दिन आसमान में उड़ने के लिए तैयार हैं। दुकानों पर इस बार भी कई तरह की पतंगों के डिजाइन आए हुए हैं। नए साल का स्वागत करता 'नववर्ष 2025' लिखा, 'हैपी लोहड़ी' शब्द लिखे, टॉम एंड जेरी, डोरेमोन, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला, करन औजला, बब्बू मान वाली फोटो की आदि पतंगें मार्केट में आई हुई हैं। इन शब्दों के साथ-साथ चैस, मछली, लुड्डू, रेनबो स्टाइल, मूछ स्टाइल के पतंग सजे हुए हैं। सिद्धू मूसेवाला की फोटो वाली पतंगो की अधिक डिमांड है।
वहीं दूसरी तरफ पतंगबाज़ी का शौक रखने वाले लोगो से खबरनामा इंडिया ने अपील की है कि चाइना डोर का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। चाइना डोर घातक है। इससे किसी की जान भी जा सकती है।
शहर के जलौखाना चौंक, शालीमार बाग रोड, कायमपुरा बाजार, मोहल्ला शेरगढ़, बस स्टेंड, सीनपुरा, जट्टपुरा, मॉडल टाउन, अजीत नगर, कोटू चौंक, मार्कफैड चौंक आदि जगहों पर पतंगों की दुकानें सजी हुई है। दुकानदार ऋषि ग्रोवर, अमित कुमार, राजू, कमल, मनजीत सिंह आदि दुकानदारों ने बताया कि दुकानों में छोटे से लेकर बड़ी पतंगें 2 रुपए से लेकर 200 रुपए तक मौजूद है। वहीं धागे की डोर का गट्टू 20 रुपए से लेकर 500 रुपए तक बिक रहा है। इसके अलावा धागे की डोर की चकरी 50 रुपए लेकर 1000 रुपए तक बिक रहे है। उन्होंने कहा कि उनकी दुकानों में हर प्रकार की पतंगे उपलब्ध है। लोहड़ी को लेकर लोग 3-4 दिन पहले से ही पतंगों की खरीदारी कर रहे है। क्योंकि लोहड़ी के समीप आते ही दुकानों में पतंगों की संख्या कम हो जाती है। ज्यादातर लोग पहले ही पतंगों की खरीदारी कर लेते है।

















No comments