ब्रेकिंग न्यूज़

संत सीचेवाल की कार सेवा की ऑक्सीजन से सांस लेगा बुड्ढा दरिया

बुड्ढा दरिया को प्रदूषित करने वाले जमालपुर नाले में अब जमा नहीं होगा अनुपचारित पानी, पंपिंग स्टेशन से रुकेगा दरिया में प्रदूषण   

- तीनों मोटरों के चालू होने से संत सीचेवाल के प्रयासों को मिली बड़ी सफलता 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

बाबा नानक के चरणों के स्पर्श से पवित्र काली बेईं को प्रदूषण मुक्त बनाने वाले राज्यसभा सदस्य एवं पर्यावरणविद् पद्मश्री संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने लुधियाना में बुड्ढा दरिया को साफ करने के लिए कार सेवा भी शुरू की हुई है। वर्षों से बुड्ढा दरिया को प्रदूषित कर रहे जमालपुर नाले को स्थाई रूप से बांध लगाने से वर्षों से प्रदूषण के कारण दम तोड़ रही बुड्ढा दरिया को फिर से ऑक्सीजन मिलने लगी है। इस कार सेवा की बदौलत दरिया, जो औद्योगिक कचरे, डेयरी के गोबर और अनुपचारित पानी के कारण अपने अंतिम चरण में थी, को फिर से शुद्ध और स्वच्छ होने की उम्मीद जगी है।  

बता दे कि संत सीचेवाल पिछले कई वर्षों से इस दरिया को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए प्रयासरत हैं। दिसंबर में उनके द्वारा शुरू की गई कार सेवा अपने दूसरे चरण में प्रवेश कर चुकी है और संत सीचेवाल को इसमें बड़ी सफलता मिली है। कार सेवा की एक महत्वपूर्ण सफलता यह है कि अब जमालपुर नाले में बिना उपचारित पानी जमा नहीं होगा। वहीं, संत सीचेवाल ने लुधियाना के एक लाख घरों से निकलने वाले गंदे पानी को बुड्ढा दरिया में प्रदूषित होने से रोका है और इस पानी को ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाने का उचित प्रबंध किया है। ऐसे में शहर के अपशिष्ट जल का दरिया में प्रवाह पूरी तरह से बंद हो गया है। 

यह भी बताने योग्य है कि संत सीचेवाल द्वारा पंपिंग स्टेशन के लिए किए गए अस्थायी प्रबंध सफल रहे हैं। यह व्यवस्था न केवल दरिया में प्रदूषण को रोक रही है, बल्कि लुधियाना के लगभग एक लाख घरों द्वारा उपयोग किए जाने वाले अनुपचारित पानी को एसटीपी तक पहुंचाने में भी भूमिका निभा रही है। खास बात यह है कि जिस समस्या को सरकारी मशीनरी, जिसके पास बहुत ही सक्षम इंजीनियरिंग स्टाफ और अधिकारियों की एक बड़ी फौज है, पिछले ढाई साल में हल करने में विफल रही है, उसे संत सीचेवाल ने कारसेवको की मदद से सिर्फ़ 11 दिनों में इस समस्या का समाधान कर दिया।" संत सीचेवाल द्वारा निर्मित विशाल कुआं तथा उसमें स्थापित तीन मोटरों के चालू हो जाने के बाद संत सीचेवाल के मिशन को बड़ी सफलता मिली है। इस कार सेवा के दूसरे चरण में पम्पिंग स्टेशन की अस्थायी व्यवस्था के लिए निर्माण कार्य पूरा करने में संत सीचेवाल ने मात्र 11 दिन का समय लगाया, जबकि अधिकारी इसी कार्य के लिए तीन महीने का समय मांग रहे थे। 

- अगला लक्ष्य कोई भी कचरा या गन्दा पानी बुड्ढा दरिया में न जाए --- संत सीचेवाल

संत सीचेवाल ने कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य बुड्ढा दरिया के नजदीक स्थित फैक्ट्रियों, रंगाई व डेयरियों से निकलने वाले कचरे, पशुओं के गोबर व अन्य किसी भी प्रकार के कचरे को बुड्ढा दरिया में जाने से पूरी तरह रोकना है। वे प्रतिदिन बुड्ढा दरिया का दौरा कर रहे हैं और खामियों का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बुड्ढा दरिया मुद्दे पर संत सीचेवाल की अधिकारियों के साथ बैठकों का सिलसिला भी जारी है।  

- मोटरें दिन-रात काम करेंगी .... 

संत सीचेवाल ने बताया कि पंपिंग स्टेशन पर लगी मोटरें चालू कर दी गई हैं और दिन-रात काम करेंगी। उन्होंने बताया कि पंपिंग स्टेशन पर तीन मोटरें लगाई गई हैं। तीसरे को स्टैंडबाय पर रखा गया है। संत सीचेवाल ने कहा कि लुधियाना शहर में लगभग 60 एम.एल.डी. गन्दा पानी दरिया में बहने के बजाय, पाइपिंग स्टेशन में स्थापित तीन मोटरों की मदद से 225 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी में बहने लगा है। जिसके कारण लगभग एक लाख घरों का प्रदूषित पानी, जो लंबे समय से बुड्ढा दरिया को प्रदूषित कर रहा था, अब दरिया में बहना बंद हो गया है। 

संत सीचेवाल के बाद प्रशासन भी सक्रिय नजर आ रहा है: उल्लेखनीय है कि संत सीचेवाल द्वारा बुड्ढा दरिया पर स्थायी मोर्चा स्थापित करने के साथ ही वहां के प्रशासनिक अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम के सहयोग से एक टीम भी गठित की गई है। रोजाना सर्च अभियान चलाकर दरिया को प्रदूषित करने वाली इकाइयों को पकड़ा जा रहा है और सख्त कार्रवाई की जा रही है। 

No comments