कपूरथला निगम की अवैध कब्जों पर कार्यवाही --- अवैध बन रही दुकान तथा एक चार दिवारी गिराई ......
- STP के नजदीक बनी झुग्गियों को कब्ज़ा मुक्त करने हेतु एक सप्ताह का दिया समय
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला शहर में अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई करने के क्रम में आज निगम की टीम ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के नजदीक किये जा रहे अवैध कब्जो पर कार्यवाही की है। जिसके चलते अवैध बन रही एक दुकान तथा एक चार दिवारी को गिराया है। वहीं नजदीक ही स्थापित 15-20 झुग्गी वालों को एक सप्ताह का समय भी दिया है। इसकी पुष्टि नगर निगम के सचिव सुशांत भाटिया ने करते हुए बताया कि आज की कार्रवाई निगम कमिश्नर अनुपम कलेर के आदेश पर नोडल अधिकारी मनधीर सिंह की देखरेख में की गई है।
जानकारी के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध कब्जों को मुक्त करवाने की मुहीम में निगम कमिश्नर अनुपम कलेर ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के नजदीक किए गए अवैध कब्जो को हटाने के लिए एक आदेश जारी किए थे। जिस के चलते नोडल अधिकारी SE मनधीर सिंह की देखरेख में कार्रवाई की गई है।
उनकी टीम में निगम सचिव सुशांत भाटिया, MTP बलविंदर सिंह, ATP विकास दुआ, जोबनप्रीत हेड ड्राफ्टमैन, JE प्रितपाल सिंह, भजन सिंह इंस्पेक्टर तथा बिल्डिंग इंस्पेक्टर जगदीश कुमार है। निगम की टीम ने आज डिच मशीन के साथ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के नजदीक का अवैध कब्जो पर कार्रवाई करते हुए कब्जे मुक्त करवाए है।
निगम सचिव सुशांत भाटिया ने बताया कि निगम की टीम ने इस मुहीम में अवैध बन रही है एक दुकान तथा एक चार दिवारी को गिराया है। वहीं दूसरी तरफ STP के नजदीक स्थापित 15-20 झुग्गिओ को हटाने का प्रयास किया तो मोके पर मौजूद दलित नेता चरणजीत हंस और झुग्गी वासिओ दवारा उक्त भूमि मालिक से हज़ारो रुपए देकर खरीद करने का दावा किया गया। जिसके बाद निगम की टीम ने दलित नेता के आग्रह पर झुग्गी वासिओ को एक सप्ताह का समय दिया है। इस दौरान झुग्गी वासिओ को अपनी जमीन के दस्तस्वेज दिखाने की बात कही है।
इस की पुष्टि निगम सचिव सुशांत भाटिया ने भी की है। और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किये अवैध कब्जो को खुद ही छोड़ने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध कब्जे के खिलाफ मुहीम आगे भी जारी रहेगी।
No comments