ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में रोटरी क्लब डाउनटाउन ने वाहनो पर लगाए 200 रिफ्लेक्टर ....

- RTO इरविन कौर ने कहा --- रात के समय वाहनों पर लगे रिफ्लेक्टर बहुत उपयोगी  

- RTO, पुलिस और रोटरी क्लब का संयुक्त प्रयास, धुंध में होने वाले हादसों में आएगी कमी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला रोटरी क्लब ऑफ डाउनटाउन द्वारा RTO कपूरथला मेजर डॉ. इरविन कौर के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस की मदद से DC चौक कपूरथला में वाहनों पर 200 ट्रैफिक रिफ्लेक्टर लगाए गए है।  

इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष योगेश तलवाड़ ने बताया कि हर साल सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इसलिए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक जनवरी से 31 जनवरी तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत RTO की उपस्तिथि में ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज SI दर्शन सिंह और रोटरी क्लब के सदस्यों के सहयोग से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए है। 

इस मोके पर RTO इरविन कौर ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रात के समय वाहनों पर लगे रिफ्लेक्टर बहुत उपयोगी साबित होते हैं। 

वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने के अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव गगनदीप मेहरा, पूर्व अध्यक्ष हरमिंदर सिंह, पूर्व सहायक गवर्नर अविनाश शर्मा और ओंकार कालिया, विकास चौहान, जमील मोहम्मद, विनय गोयल, पलविंदर सिंह, पार्षद मनोज अरोड़ा के अलावा ASI दिलबाग सिंह टांडी, ASI बलविंदर सिंह, ASI दविंदरजीत सिंह, कांस्टेबल प्रदीप कुमार व साहिल आदि मौजूद थे।   

No comments