ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला की एक अदालत में जाली दस्तावेज पेश करवाई जमानत, महिला सहित 4 पर FIR ......

- किसी अन्य की जमीन की फर्द पेश कर करवाई थी जमानत -- IO   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब डिवीजन भुलत्थ की अदालत में जमीन के जाली दस्तावेज पेश कर जमानत करवाने के आरोप में एक महिला सहित 4 लोगों पर थाना भुलत्थ में FIR दर्ज की गई है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी एएसआई परगट सिंह ने करते हुए बताया कि उक्त आरोपियों ने किसी अन्य की जमीन की फर्द अदालत में पेश की थी। आरोपिओ पर FIR दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुलत्थ के कोर्ट कॉम्प्लेक्स में JMIC सुरेश कुमार के रीडर गुरविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि अदालत में चल रहे की केस NACT नंबर 118 / 2021 के दौरान आरोपी परमजीत कौर पत्नी सुखदेव सिंह वासी रायपुर अराइयां, गुरमीत सिंह पुत्र सूरत सिंह, दलजीत सिंह नंबरदार पुत्र करतार सिंह तथा सुरिंदर सिंह पुत्र धर्म सिंह सभी वासी गांव धोगड़ी जिला जालंधर ने किसी अन्य की जमीन की फर्द अदालत में पेश कर जमानत करवाई थी। जो दस्तावेज जांच के दौरान झूठे पाए गए। 

वहीँ पुलिस ने JMIC के रीडर के ब्यान पर चारों आरोपियों के खिलाफ भुलत्थ थाना में BNS की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एएसआई परगट सिंह ने बताया कि जल्द ही चारों आरोपिओ को नोटिस जारी कर जांच में शामिल करवाया जाएगा।   

No comments