कपूरथला में युवती को गुप्त जगह पर रखने का मामला, मां-बेटे सहित 3 पर FIR ....
- थाना सिटी पुलिस आरोपियों की कर रही तलाश
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में एक युवती को घर से ले जाकर किसी गुप्त जगह पर रखने का मामला सामने आया है। जिसमे युवती की माँ की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने मां-बेटे सहित तीन लोगों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल अभी उनका कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गांव शेखूपुर वासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 जनवरी को जसकरण सिंह पुत्र मलकीत सिंह, उसकी मां ऊषा व जीतो पत्नी जीत राम तीनों वासी गांव घोड़ेवाहा टांडा होशियारपुर उसकी 25 वर्षीय बेटी को घर से अपने साथ ले गए थे। जिसको उन्होंने किसी गुप्त जगह पर रखा हुआ है। उसने अपने तौर पर बेटी की काफी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला है। जिसके बाद शिकायत पुलिस को दी।
पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एएसआई हरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपियों व युवती का पता लगाया जाएगा।

.jpeg)















No comments