ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने 24 घंटे में अंधाकत्ल सुलझाया --- पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या ....

- एक वर्ष पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, शादी के लिए उजाड़ दिया सुहाग  

-  पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार, तीसरा आरोपी फरार, वारदात में प्रयुक्त बाइक व सामान बरामद करना भी बाकी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में एक कलयुगी पत्नी ने इंस्टाग्राम पर मिले प्यार को पाने के लिए अपना सुहाग उजाड़ दिया। प्यार में अंधी पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथी संग मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। एसएसपी गौरव तूरा ने इस अंधेकत्ल को 24 घंटे में ही सुलझाने का दावा किया है। और मृतक की आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी गौरव तूरा ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। जिला पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके दो दिन का रिमांड हासिल कर लिया है।

SSP गौरव तूरा ने बताया कि 12 जनवरी को लखविंदर सिंह वासी फूलेवाल थाना सदर कपूरथला अपने गांव फूलेवाल से रात को ड्यूटी पर जा रहा था। रात करीब साढ़े सात बजे गांव डैणविंड के श्मशान घाट के समीप सड़क पर दो अज्ञात युवकों ने उसे घेर कर उसके सिर पर तेजधार वस्तु (खंडे) से कई वार किए। जिससे लखविंदर सिंह गंभीर जख्मी हो गया और उसे गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर में भर्ती करवाया गया। थाना कोतवाली की पुलिस ने मृतक लखविंदर सिंह के भाई बलविंदर सिंह के बयान पर अज्ञात आरोपियों के ​खिलाफ केस दर्ज कर लिया। 

एसएसपी के अनुसार अमृतसर भर्ती लखविंदर सिंह 14 जनवरी को इलाज के दौरान मौत हो गई। इस पर पुलिस ने जुर्म में इजाफा कर दिया और तफ्तीश तेज कर दी। तफ्तीश के दौरान टे​क्नीकी सुबूतों के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी तमन्ना से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने, उसके प्रेमी कुलदीप कुमार उर्फ रीपा और उसके दोस्त ने मिलकर ही पति लखविंदर सिंह को मारने की योजना बनाई और उस योजना के तहत ही उसने पति के सिर पर वार कर मौत के घाट उतारा है।  

एसएसपी गौरव तूरा ने यह भी बताया कि करीब एक वर्ष पहले तमन्ना की इंस्टाग्राम के जरिये कुलदीप सिंह उर्फ रीपा वासी 52 आदर्श नगर पिपलांवाला मंदिर हो​शियारपुर के साथ संपर्क हुआ था। जिसके बाद दोनों के आपस में प्रेम संबंध बन गए, जोकि अक्सर रात को एक-दूसरे से वाट्सअप पर बातचीत करते थे। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। जब तमन्ना का पति रोज खालसा ऐड अस्पताल कपूरथला में रात को ड्यूटी पर जाता था तो तमन्ना अपने पति की गैर-हाजिरी में अक्सर रीपा से बात करती थी और उससे शादी करवाना चाहती थी।  

इस पर कुलदीप कुमार कहता था कि जब तक उसका पति जिंदा, उन दोनों का विवाह नहीं हो सकता है। इस पर दोनों ने योजना बनाई कि लखविंदर को मार देते हैं, जिससे उनका विवाह हो सके।  

एसएसपी ने बताया कि लखविंदर सिंह ने तमन्ना की दूसरी शादी थी। इस पर थाना कोतवाली के SHO एसआई किरपाल सिंह ने आरोपी तमन्ना वासी गांव फूलेवाल, उसके प्रेमी कुलदीप कुमार वासी हो​शियारपुर को गिरफ्तार कर लिया है। 

जिन्हें अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है। वहीँ इस मामले में हत्या में इस्तेमाल तेजधार हथियार और बाइक के अलावा तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करना भी बाकी है। जिसके लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं।  

No comments