ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने इनोवा सवार नशा तस्कर को 1 किलो हीरोइन सहित किया काबू ...

 - टैक्सी ड्राइवर की आड़ में नशा सप्लाई, 90 हजार ड्रग मनी भी बरामद, CIA ने दबोचा 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

​कपूरथला पुलिस ने एक किलो हेरोइन की खेप, 90 हजार की ड्रगमनी लेकर आ रहे एक ​इनोवा सवार टेक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रैक्सी ड्राइवरी की आड़ में नशा तस्करी का धंधा करता था। CIA स्टाफ कपूरथला ने थाना ढिलवां पुलिस के साथ आरोपी को गश्त के दौरान काबू करने में सफलता हासिल की है। यह खुलासा एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने किया हैं।

एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि एसपी-डी सरबजीत राय, डीएसपी-डी परमिंदर सिंह और सीआईए स्टाफ कपूरथला के इंचार्ज जरनैल सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ ढिलवां के समीप गश्त कर रहे थे। इस दौरान अमनोलप्रीत सिंह वासी मेन बाजार थाना जमशेर जालंधर सफेद इनोवा क्रिएस्टा कार लेकर आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर उसने गाड़ी कच्चे रास्ते पर उतार ली।  

इस पर पुलिस ने शक के आधार पर पीछा करके उसे दबोच लिया। जब उसकी कार की तलाशी ली तो अंदर से एक किलो हेरोइन, 90 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। 

एसएसपी ने बताया कि आरोपी 12वीं पास है और टैक्सी ड्राइवरी करता है। ड्राइवरी की आड़ में ही नशा तस्करी का धंधा करता है और अमृतसर से नशे की खेप लेकर आ रहा था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी पहले भी एक केस जालंधर में दर्ज है। थाना ढिलवां में आरोपी के ​खिलाफ केस दर्ज करके अदालत से पुलिस रिमांड हासिल किया है। इस दौरान कई अहम खुलासे होने की संभावना है। 

No comments